आगरा। विश्व प्रसिद्व इमारत ताजमहल के पास ड्ोन उडाने के आरोप में पुलिस ने पाचं रूसी नागरिकों को अपनी हिरासत में ले लिया हालाकिं उनके माफीनामे के बाद उन्हें छोड दिया गया।
जानकारी के अनुसार विगत बुधवार की घटना है जब ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक ड्ोन उडाये जाने की जानकारी सुरक्षा बलों को हुयी, आनन फानन में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ड्ोन सहित पाचं रूसी नागरिकों को अपनी हिरासत में ले लिया।
ताज महल की सुरक्षा में तैनात सीओं मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी रूसी र्प्यटकों ने अपनी गलती स्वीकार की है उन्होनें कहा है कि उन्हें इस प्रतिबंध की जानकारी नही ंथी इसलिए उनके लिखित में माफी नामा लेकर उन्हें छोड दिया गया है।