महाराष्ट्र व्यवसाय

क्या इस बार नीलाम हो पायेगा विजय माल्या का किगंफिशर हाउस, 27 नवम्बर को किया जायेगा आठवां प्रयास

Written by Vaarta Desk

मुम्बई । मुम्बई में डीआरटी द्वारा लगातार जारी प्रयासों के बाद भी वाइन किंग विजय माल्या की सम्पत्ति किंगफिशर हाउस को खरीदार नहीं मिल पा रहा है जबकि इसके लिए डीआरटी लगातार सात बार प्रयास कर चुकी है, डीआरटी आगामी 27 नवम्बर को इसके लिए आठवां प्रयास करने जा रही है।

शराब, एयरलाइन्स सहित अन्य कई बडे उघोगो को संचालित करने वाले भगोडे व्यवसाई विजय माल्या पर चढे कर्ज की भरपाई करने के लिए डेब्ट रिकवरी ट्ाइव्यूनल आगामी 27 नवम्बर को उनके किंगफिशर हाउस की आठवीं बार नीलामी करने जा रही है। भगोडे व्यवसाई विजय माल्या की बन्द हो चुकी कम्पनी किंगफिशर एयरलाइन्स का मुम्बई स्थित मुख्यालय किंगफिशर हाउस की नीलामी में पिछली बार उसकी कीमत मात्र 57 करोड रूप्ये ही तक की गयी थी जो कि उसके मालियत के अनुसार लगभग साठ प्रतिशत कम बतायी जा रही है। 27 नवम्बर को हो रहे नीलामी मेंं डीआरटी को उम्मीद है कि नीलामी सकुशल सम्पन्न होगी और उसे एक बडी रकम प्राप्त होगी जो इस सम्पत्ति के लिए सम्माजनक होगी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: