देवीपाटन (गोण्डा) ! पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह द्वारा देवा मेला राज्य स्तरीय हाॅकी टूर्नामेंट की रनरअप टीम मन्ना 11 गोण्डा के खिलाड़ियो,कोच व टीम मैनेजर को शिविर कार्यालय गोण्डा में सम्मानित किया गया।
विदित हो कि उक्त टूर्नामेंट का फाइनल मन्ना 11 व स्पोर्टस कालेज लखनऊ के बीच खेला गया था।डी आईं जी द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। टीम मैनेजर लईक आलम व कोच मुजीब अहमद के नेतृत्व मे टीम अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने में कामयाब रही। डी आईं जी द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की गयी।
टीम इस प्रकार थी-मो0 हामिद(कप्तान), मो0 सूफियान, अरमान अली, विकास सोनी, मो0 वाहिद खान, विशाल शर्मा, आदित्य शुक्ला, सौरभ सिंह, अभिषेक सिंह(गोलकिपर), अमित तिवारी, हेमराज मिश्रा, शिवजी गोस्वामी, अभिषेक वर्मा, जितेन्द्र वाल्मीकी विकास श्रीवास्तव, सिराजुद्दीन