उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

अति गरीबी में जीवन यापन कर रहा परिवार, जनकल्याणकारी योजनाओं पर लग रहा सवालिया निशान

बड़ा सवाल- आखिर किसे मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ ?

गोण्डा ! इटियाथोक ब्लॉक अंतर्गत ग्राम समदा रमवापुर हरदोपट्टी निवासी दुर्गा प्रसाद शुक्ल पुत्र राम नरायन शुक्ल बेहद गरीब परिवार हैं नाम मात्र खेती है दुर्गा प्रसाद के जिम्मे बुजुर्ग माता पिता के साथ दो बहने है जिनमे से बड़ी बहन बचपन से ही आखों से दुनिया नही देख पा रही है दिव्यांगता के बावजूद उसे न तो पेंशन की ब्यवस्था सुनिश्चित की गयी दूसरी बहन विवाह योग्य होने के बावजूद तंगी की वजह से अब हाथ पीले नही कराये पाये दो वक्त का भोजन बमुश्किल हो पा रहा घर के नाम पर पन्नी ताने झोपड़ी नुमा आशियाना बना कर रहते हैं लेकिन प्रधानमन्त्री आवास योजना इस परिवार को पक्का घर नही दिला पाई,जाने क्यों इस गाँव के ग्राम प्रधान और क्षेत्र के वो प्रतिनिधि जो अपने को गरीबों का मशीहा होने का ढिंढोरा पीटते हैं उनकी भी मानवता मृतावस्था पाई जा रही है!

इस परिवार की दयनीय स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सोन बरसा पोखरा के सन्त शिरोमणि श्री छोटे बाबा जी क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष देव सिंह किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सीता राम वर्मा जिलाध्यक्ष बंशराज वर्मा तहसील अध्यक्ष सदानन्द दुबे ब्लॉक अध्यक्ष अजय पाण्डेय राम भवन वर्मा दया राम वर्मा राम लगन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि तिवारी के साथ परिवार की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष दर्शन कर सम्बंधित से इस परिवार को गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई गयीं समस्त योजनाओं की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आश्वासन दिया गया है साथ सभी ने एक स्वर में कहा है की यदि शीघ्र ही इस परिवार की समस्या का निदान नही किया गया तो प्रशासन के विरुद्ध जनपद में बृहद आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: