उत्तर प्रदेश खेल शिक्षा

काकोरी में सम्पन्न हुई जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

Written by Reena Tripathi

लखनऊ ! जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन
जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता काकोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा में संपन्न हुई. जिसमें लगभग 1000 बच्चों ने 22 प्रतियोगिताओं हेतु प्रतिभाग किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक गान, लोकगीत, लोकनृत्य, अंताक्षरी, व्यायाम के विशेष प्रदर्शन आयोजित किए गए कार्ययक्र का ड शिक्षा अधिकारी गोसाईगंज तथा मुख्यालय प्रभारी राम नारायण यादव ने कार्यक्रम का प्रारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.अमरकांत सिंह का स्वागत करते हुए किया.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक धीरज त्रिपाठी तथा जिला व्यायाम शिक्षिका रीमा वर्मा ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन करवाया.

इन प्रतियोगिताओं में जूनियर स्तर कबड्डी बालक सरोजनी नगर, कबड्डी बालिका बीकेटी, खो-खो बालक मोहनलालगंज ,खो-खो बालिका मोहनलालगंज, वॉलीबॉल बालक बीकेटी, वॉलीबॉल बालिका गोसाईगंज ,योगा बालक चिनहट ,योगा बालिका चिनहट, व्यायाम प्रदर्शन मलिहाबाद, राष्ट्रीय हॉकी मोहनलालगंज ,लोकगीत एवं लोकनृत्य सरोजनी नगर ,समूह गान गोसाईगंज, अंत्याक्षरी गोसाईगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया .

व्यक्तिगत बालक में शिवा सरोजिनी नगर तथा व्यक्तिगत बालिका में शालिनी काकोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस पूरी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप गोसाईगंज ने 93 पदक जीते हुए. ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान काकोरी ने 93 में पदक जीते , द्वितीय स्थान बीकेटी ने 70 पदक जीत तृतीय स्थान तथा सरोजनी नगर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. पूरी प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह चरम पर था सभी बच्चों ने रुचि पूर्ण तरीके से प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: