उत्तर प्रदेश धर्म

गीता पाठशाला का उदघाटन, ब्रह्माकुमारीज़ का कार्यक्रम

Written by Reena Tripathi

बलरामपुर ! प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय , मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान ” की शाखा बलरामपुर ; पहलवारा मोहल्ला के तत्वधान में मोहल्ला दुषाह में , बी.के. राधा माता के यहाँ गीता पाठ शाला पर शिव ध्जारोहण करते हुए , अपने सम्बोधन में वरिष्ठ राजयोगनी ब्रम्हा कुमारी अमिता बहन ने बताया कि मैं कौन हूँ ??? कहाँ से आई हूँ ?? और कहाँ जाना है??

प्रमात्मा कौन है??

कहाँ के वासी है??

कब आते है??
इस रहस्य को न जानने से जो भारत आज जाति पाति ,रंग भेद भाषा में फँस कर जल रहा है??

इस बात के ज्ञान से स्वर्णिम भारत का शपना साकार हो सकता है।


गिलौला श्रावस्ती से आई बी.के शकुन्तला बहन ने बताया कि आज का मानव दुर्व्यस्न में फँस कर अपने जीवन को बरबाद कर रहा है , जीससे सम्पूर्ण विश्व में खतरा पैदा हो गया है??

इससे बचने के लिए अध्यात्मिक शिक्षा को अपनाना जरूरी है। जनपद सिद्धार्थ नगर के विषकोहर से आई हुई बी.के.शिवानी बहन ने बताया कि परम पिता परमेश्वर को भोग लागाने से भोजन प्रसाद बन जाता है।

जिसके ग्रहण करने से जीवन में शुख शान्ती आ सकती है। इस शुभ अवसर पर सैकड़ो लोगों ने व्यस्न मुक्ति जीवन को अपनाने का व्रत लिया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोगी ब्रम्हाकुमार भ्राता रणधीर जी , राजेश भाई जी , रामचन्दर भाई जी , लखिमनी , बीःके पूजा बहन , वीनीता बहन आदि लोग उपस्थित रहे ।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: