कन्नौज। आज कन्नौज तहसील मे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा की अगुआई मे सपा कार्यकर्ता उन्नाव की रेप पीड़िता की मृत्यु पर आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गये औऱ पीड़िता की हत्या करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा देने की आवाज उठाते हुये सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रदेश औऱ देश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा जो सरकारे जनता के बीच जाकर बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के नारे लगाने का जो ढोंग करती थी उन्हीं की सरकार मे उनके नेता औऱ कार्यकर्ता बलात्कार मे शामिल है। या बलात्कार करने वालो की संरक्षण देने मे लगे है प्रदेश सरकार मे सत्ता मे बैठे लोग ये जान ले कि यदि इस तरह की घटनाओ को रोका नही गया तो समाजवादी पार्टी के लोग बेटी औऱ महिलाओ की आबरू बचाने के लिये अपनी जान तक कुर्बान कर देंगे औऱ प्रदेश औऱ देश की भाजपा सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। अभी तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन्नाव की बेटी को इंसाफ देने के लिये जो जंग की शुरआत की है उसकी लड़ाई जरूरत पड़ने सडको पर लड़ी जाएगी।
इस मौके पर संजय दुबे सर्वेश अम्बेडकर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मुन्नी अम्बेडकर विवेक मिश्रा कौसर खाँ मो आलम भोले कुरेशी अमित मिश्रा सत्येंद्र यादव रमेश यादव अनुराग सभासद वीर पाल सभासद आकाश यादव राकेश कटियार संदीप पाल नाजिम अख्तर पवन सभासद दिलशाद धर्मवीर पाल सोमू दुबे अर्चना मिश्रा अनन्त यादव संजीव मिश्रा रेहान खाँ ऐतिषाम हुसैन बिल्लू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।