सूचना प्रसारण मंत्रालय बिल पर मांगे गये सुझाव पर डीएमए टीम ने ड्राफ्ट भेजा
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का प्रतीक चिन्ह व न्यूज़ चैनल हुआ लांच
7 राज्यों के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों की हुई घोषणा
दिल्ली ! आज डिजिटल मीडिया एसोशिएशन की अहम मीटिंग दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा मे आयोजित की गई। जिसमे सात राज्यों के लोग शामिल हुए, कुछ लोग फोन और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुए शामिल ।
मीटिंग में अहम फैसला लेते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मांगे गये सुझाव पर डीएमए की टीम ने अपने अपने सुझाव देते हुए सरकार को ड्राफ्ट भेजा साथ ही पदाधिकारियों का चुनाव करके राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी। सर्वसम्मति से दीनदयाल को नेशनल प्रेसीडेंट, जयप्रकाशश्रीवास्तव-नेशनल जनरल सेक्रेटरी और पंकज अग्रवाल को नेशनल ट्रेजर , संजना को नेशनल मीडिया इंचार्ज बनाया गया और नार्थ ईस्ट से अरुन कुमार (सिलिगुड़ी) को स्टेट प्रेसीडेंट पंजाब-हरियाणा से सुरेन्द्र वर्मा विनय झा को विहार स्टेट से ,अजय पाल को यूपी का पदाधिकारी नियुक्त किया गया ।
वरिष्ठ पत्रकार व ” डे नाईट इंडिया टीवी के एडिटर दीन दयाल ने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय बिल पर मांगे गये सुझाव पर सबकी सहमति से ड्राफ्ट तैयार करके सरकार के पास भेज दिया गया है ।
“सत्यजय न्यूज़ के चीफ़ एडीटर” जय प्रकाश श्रीवास्तव गाजियाबाद ने बताया डिजिटल मीडिया एसोशिएशन का नया प्रतीक चिन्ह व न्यूज़ चैनल भी लांच कर दिया गया है जिस पर सरकार और एसोसिएशन की सूचना और जानकारी सभी लोगो तक पहुंच पाएगी और एसोसिएशन की जल्द ही अगली मीटिंग नव वर्ष 2020 मे बुलाई जाएगी इसकी घोषणा तिथि तय होने के बाद की जाएगी।
“एचएनए न्यूज़ के डायरेक्टर” पंकज अग्रवाल ने सात राज्यों से शामिल हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए बताया अगली मिटिंग में नये सदस्यों जो डीएमए से जुड़े है उनको भी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अन्य राज्यों के लिये महत्वपूर्ण पद दिये जायेंगे।
मीटिंग में रेशम दयाल, संजना,रणवीर सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, अनस सिद्दीक़ी के साथ संजीव सिंह(रोहताष पत्रिका) के साथ अन्य कई लोग फोन ओर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़े और अपने विचार रखें। सिलिगुडि से अरुण कुमार, दिल्ली से विनय झा व नोएडा से अमन चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में अपने अपने सुझाव दिये।
मिटिंग के अंत मे आई न्यूज़ के डायरेक्टर अमन चौधरी के दादा के आसमिक निधन हो जाने पर सभा मे उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त किया और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की