अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, 13 की सेवा समाप्ति, 156 को मिली नोटिस

गोण्डा ! जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल द्वारा लापरवाह आंगनबाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। डीएम ने लापरवाह 13 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 10 सहायिकाओं की सेवा समाप्ति कर  दी है, वहीं 02 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व 03 सहायिकाओं की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही सीएएस एप्लीकेशन पर कार्य न करने वाली 156 कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति की नोटिस थमाई गई है।

बताते चलें कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने, आंगनबाडी केन्द्रों का नियमित संचालन न करने, विभागीय निर्देशों का अनुपालन न करने, ब्।ै एप्लीकेशन पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य न करने की शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा कठोर रूख अपनाते हुए सीडीओ के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी गोण्डा को समस्त ऐसे प्रकरणों की गहन समीक्षा कर पोषण मिशन के लक्ष्यों को बाधित करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की सेवा समाप्ति के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में डीपीओ की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने परियोजना मुजेहना से 03 आंगनबाडी कार्यकत्री व 04 सहायिका, रूपईडीह से 03 आंगनबाडी कार्यकत्री, बेलसर से 03 आंगनबाडी कार्यकत्री, हलधरमऊ से 02 आंगनबाडी कार्यकत्री व 02 सहायिका, कटराबाजार से 02 सहायिका, बभनजोत से 01 आंगनबाडी कार्यकत्री व 01 सहायिका, छपिया से 01 सहायिका तथा पण्डरीकृपाल से 01 आंगनबाडी कार्यकत्री कुल 13 आंगनबाडी कार्यकत्री व कुल 10 सहायिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गयी है तथा कुल 02 आंगनबाडी कार्यकत्रियों व 03 सहायिकाओं के विरूद्ध सेवा समाप्ति सम्बन्धी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा अतिरिक्त ब्।ै एप्लीकेशन पर कार्य न करने वाली 156 कार्यकत्रियों को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गयी है, जिनमें लगातार इनएक्टिव(अक्रियाशील) रहने वाली व कोई सुधार परिलक्षित न होने पर सेवा समाप्ति संबन्धी प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि ऐसी आंगनबाडी कार्यकत्रियां व सहायिकायें जो मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना अधिकारी की मिली भगत से अभी भी अक्सर अनुपस्थित रहती हैं, उनके पहचान की प्रक्रिया जारी है, जिसकी पुष्टि के पश्चात संबन्धित आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्ति व रिकवरी के साथ मिली भगत में शामिल मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के विरूद्ध भी कठोरतम कार्यवाही होने जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: