“मोतीगंज पुलिस आखिर कब तक करेगी पीड़ितों पर अत्याचार ” काम नही कारनामों से जानी जाने वाली मोतीगंज पुलिस का एक और काली करतूत ।
मोतीगंज (गोण्डा) ! धन उगाही क़े नशे में चूर होकर न्याय की जगह जबरन पीड़ितों क़ो थाने पर लाकर उनसे दबंगों क़े पक्ष में लिखा पढ़ी कराकर जेल भेजने की धमकी देकर हस्ताक्षर बनवाकर मामले का करती है पटानाश ।
मामला थानाक्षेत्र मोतीगंज गोंडा क़े ग्राम बेलावा से संबन्धित है जिसमे पीड़िता सुदामा पत्नी बलदेव निवासिनी ग्राम बेलावा जनपद गोंडा ने गांव क़े ही विक्रेता राम औतार पुत्र सोहन से जरिए पंजीकृत बैनामा क्रय किया था तभी से पीड़िता क्रय की गयी जमीन गाटा संख्या 1194 पर मालिक व काबिज है लेकिन इस फसल की बुवाई क़े लिए जब पीड़िता ने पानी चलवायी तभी से विक्रेता राम औतार भ्रष्ट थाने की पुलिस एवं किसी अन्य गांव क़े दबंग प्रधान क़े सह पर बिना किसी विधिक हैसियत से क्रेता क़े कब्जा दखल में हस्तक्षेप कर रहा है पीड़िता व उसक़े परिवार वाले स्थानीय पुलिस से लेकर जिला प्रशासन का चक्कर काट रहे है और स्थानीय पुलिस अराजकतत्वों क़े इशारों पर पीड़िता व उसके परिवार वालो का लगातार उत्पीड़न कर रही है जिसमे आज पुलिस ने अपनी सारी हदे पूरी करते हूए पीड़ित व उसके परिवार क़ो जबरन थाने पर उठा ले गयी और मनमानी शर्त लिखा कर उस पर जेल जाने की धमकी देकर थानाध्यक्ष ने हस्ताक्षर बनवा लिया है , जिस सम्बन्ध में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने की पुलिस से उत्पीड़ित होकर चेतावनी दी है कि जिला प्रशासन यदि मामले का संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस पर लगाम नही लगाती है और न्याय नही मिलता है तो आत्महत्या क़ो मजबूर होंगे । अब देखना यह है कि जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ।