उत्तर प्रदेश धर्म राज्य

तो पंचकोसी परिधि से बाहर बन सकती है अयोध्या में मस्जिद, प्रशासन ने की पाचं स्थलों की पहचान

Written by Vaarta Desk

अयोध्या। राम मंदिर मामले में फैसला हिन्दू पक्ष के ओर आने के साथ कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड जमीन देने का फैसला भी किया था जिस पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय प्रशासन ने अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र के बाहर पांच स्थलों की खोज कर ली है उम्मीद है जल्द ही इस पर भी काम आरम्भ हो जायेगा।

स्थानीय प्रशासन के सूत्रों से मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो प्रशासन ने अयोध्या में आयोजित होने वाले पंचकोसी परिक्रमा स्थल के बाहर पाचं स्थल जो चांदपुर, मलिकपुरा, शमशुद्वीन पुर और मिर्जापुर में पड रहे है चिन्हित कर लिया है इन्ही में से किसी स्थान पर मुस्लिम पक्ष को पाचं एकड जमीन मुहैया करायी जायेगी जहां उन्हें मस्जिद का निर्माण करना होगा। विशेष बात यह है कि ये सभी जमीने पंच कोसी परिक्रमा क्षेत्र से बाहर है। यहां यह जहां मुख्य पक्षकार हासिम अंसारी सुप्रीम केर्ट के इस फैसले से पूरी तरह सहमत होते हुए जमीन लेने की बात कह रहे है वहीं इससे जुडे दूसरे पक्ष जिनमें मुस्लिम पर्सनल लां बोर्ड है ने जमीने लेने से इन्कार किया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: