कन्नौज ! उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख देंगे। दो लाख रुपए की सरकार की घोषणा को पूरी मदद नहीं माना जा सकता। सरकार के पास खज़ाना है, रुपये की कमी नहीं है, फिर भी उसने महज दो लाख रुपये की कथित सहायता देकर सिर्फ खानापूरी की है।
छिबरामऊ के घिलोई में तीन दिन पहले हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को यहां पहुंचे। दोपहर ढाई के करीब वो सीधे छिबरामऊ के फायर स्टेशन पहुंचे। यहां व्यवस्था को परखने के बाद वो जीटी रोड स्थित घिलोई पहुंचे। वहां घटनास्थल का मुआयना किया। जली हुई बसों और ट्रक को देखा। मौके पर मौजूद लोगों से भी हादसे से जुड़ी जानकारी ली। वहां से उन्होंने छिबरामऊ 100 बेड हॉस्पिटल का रुख किया। वहां भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की।
बस हादसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद वह आवास विकास कालोनी पहुंचे जहां एक माह पहले सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी। परिवार से मिलने के बाद वहां से वह तिर्वा मेडिकल कॉलेज गए। वे यहां भी भर्ती बस हादसा पीड़ितों से भी मिले।
You must be logged in to post a comment.