बिजनौर सरोजनी नगर (लखनऊ) ! पहली बार आम लोगों के लिए सीआरपीएफ की तरफ से कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को दो बूंद जिंदगी की अर्थात पल्स पोलियो पिलाई गई .यह कार्यक्रम डॉक्टर पूनम के सहयोग से आयोजित हुआ
डॉक्टर पूनम ने ग्रामीण तथा बिजनौर इलाके में रहने वाली बहुत सी महिलाओं और उनके परिवार को पल्स पोलियो पिलाने के प्रति जागरूक किया उन्होंने बताया पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान भारत ने डब्ल्यूएचओ वैश्विक पोलियो उन्मूलन प्रयास के परिणाम स्वरूप 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण (पीपीआई) कार्यक्रम आरंभ किया ‘ इस कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो समाप्त होने तक हर वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में ओरल पोलियो टीके (ओपीवी) की दो खुराकें दी जाती हैं’ और बच्चों में होने वाले गंभीर बीमारी से दो बूंद पिलाकर कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में सभी को बताया !
कार्यक्रम में कई चलते राहगीरों ने रुक कर तथा आसपास के घरों के लोगों ने उत्सुकता से इस कैंप में भाग लिया और अपने बच्चों को पल्स पोलियो पिलाई और सभी ने पूरी टीम का इस तरह के सहयोगात्म पहल के लिए धन्यवाद भी दिया. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में भी पल्स पोलियो दिवस का आयोजन किया गया तथा गांव के 5 साल के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई
You must be logged in to post a comment.