अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

सड़क किनारे मिला मजदूर शीशा सिंह का शव, देखिये क्या कहते है काबुल सिंह

Written by Reena Tripathi

 

परसपुर (गोण्डा) । थाना क्षेत्र परसपुर ग्राम पंचायत त्यौरासी , कठौआ पुल के समीप सरकारी देसी शराब के दुकान के सामने पानी भरे गढ्ढे में एक 50 वार्षिक व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी , वहाँ के निवासियों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी सूचना पाते ही थाना परसपुर के थाना प्रभारी राम औतार यादव व सी. ओ कृपा शंकर कनौजिया अपने हमराही सिपाहियों सहित घटना स्थल पर पहुँच कर शव को बाहर निकलवाया ,

शव को बाहर निकलवाने के बाद वहाँ पर उपस्थित लोगों से शव के बारे में पूछताछ की पूछताछ के दौरान पता चला कि ,थाना क्षेत्र देहात कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमा कल्पी के निवासी,सरदार काबुल सिंह पुत्र वीर सिंह के यहां सरदार शीशा सिंह पुत्र सूरज सिंह निवास मैकलगंज लखीमपुर खीरी का रहने वाला जो काबुल सिंह के यहाँ काफी दिनों से मजदूरी कर रहा था l
सरदार काबुल सिंह का कहना यह हैं कि शीशा सिंह काफी दिनों से दारू अधिक पिता था और शनिवार को कुछ पैसे लेकर अपने घर जाने के लिए घर से निकला था जो घर न जाकर दारू के ठेके पर आकर दारू पिया ,और उसके घर वालो से बात करने पर पता चला कि अभी घर नही पहुंचे हैं घर पहुँच ने की खबर पाकर पूरे परिवार सहित काफी खोजने की कोशिश की लेकिन कुछ पता न चल सका ।

आज सुबह करीब 9 बजे कुछ क्षेत्र के लोगों के द्वारा पता चला की शराब ठेके के पास गढ्ढे में किसी का शव पड़ा है तो मै आकर शव को पहचानने पर पता चला की शव शीशा सिंह का हैं । पुलिस व ग्राम प्रधान डोमा कल्पी अरविंद पाण्डेय जी ने पंचनामा करवा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: