उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय पशुचिकित्सालय एवमं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र

धानेपुर-बाबागंज (गोण्डा) ! क्षेत्र में स्थित एकलौते राजकीय पशु चिकित्सालय की शक्लो-सूरत ठीक वैसे ही है जैसे सड़क पर घूमते लावारिश मवेशियों की है कोई पुरसा-हाल नही!

बाबागंज मार्केट के पीछे स्थित विधायक मेहनवन का आवास(मठिया)और उसके पीछे ग्रामीण परिवेश में बना ये पशुअस्पताल कई वर्षों से खण्डर रूपी भवन में संचालित है चिकित्साधिकारी राज कमल चौधरी बताते हैं की अस्पताल परिसर में लगी झाड़ियाँ अथव भवन की ज़र्ज़र हालत से उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है किन्तु विभाग को न तो विधायक के साख़ की परवाह है और न इस बात की चिंता की वहां तैनात कर्मचारी गन्दगी में बैठ अपना काम कैसे निपटाते होंगे?

एक तरफ सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के प्रलोभन और प्रोत्साहन के माध्यम से जन-जागरूकता ला रही है वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों द्वारा सत्ता के पीठ पीछे स्वच्छता की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।

गौरतलब है की पशुधन विभाग के अधीन भवनों के रख रखाव मरम्मत रंगाई पुताई तक के लिए धनराशि दी जा रही है किन्तु,भ्रष्टाचार और उदासीन प्रशासनिक ब्यवस्था की वजह से सरकार अथवा जन-प्रतिनिधियों की छवि खराब की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: