उमरी बेगमगंज (गोंडा) ! नदी में नाव के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, पीपे के पुल से टकराकर पलटी नाव, 12 लोगों के डूबने की आशंका, एक का शव हुआ बरामद, 12 तैराक खुद पारकर नदी से निकले, नाव में सवार थे गांव के 32 लोग, आधा अधूरा पड़ा पीपे का पुल बना हादसे का कारण, शिक्षक संदीप गुप्ता के रूप में मृतक की हुई पहचान, पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे, भारी संख्या में ग्रामीणों का लगा जमावड़ा, डूबे ग्रामीणों की तलाश जारी, उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के ऐली परसौली कैथी घाट का मामला।