उत्तर प्रदेश गोंडा दृष्टिकोण

एकमात्र जीवित सेनानी रामअचल आचार्य का जिलाधिकारी ने किया चरण स्पर्श, सेनानियों को दिया सम्मान

71वें गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, जनपद के प्रभारी मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि फहराया राष्ट्रध्वज

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड का हुआ आयोजन, प्रभारी मंत्री ने ली परेड की सलामी

पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को भी मिला प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार

गोण्डा ! जनपद में 71वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, धूमधाम एवं पारम्परिक ढंग से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्र्रभारी मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह नेे ध्वजारोहण के उपरान्त पुलिस लाइन में शानदार परेड की सलामी ली और विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन किया। इसके उपरान्त उन्होने आजादी के नायकों को नमन करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में अपने रक्त बहाने और प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को देश कभी भुला नहीं पाएगा। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं और आजादी के बाद हमारा देश हर क्षेत्र में विकसित हुआ है। इस अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों एवं समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्तियों के सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृृत व्यौरा आंकडा़ें के साथ प्रस्तुत किया। इसके पश्चात जनपद में पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाएं एवं सराहनीय कार्य करने वाले उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। परेड के उपरान्त पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड पर ही विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की गई। सीओ लाइन्स कृपा शंकर कनौजिया ने बतौर परेड कमान्डर परेड की अगुवाई की। कार्यक्रम का संचालन डा0 उमा सिंह व आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित ने किया।


कार्यक्रम के अवसर पर मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार, जिला जज प्रदीप कुमार गुप्ता, मुुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी हरीराम, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल डा0 राकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नरायन तिवारी, विधायक मेहनौन विनय द्विवेदी, विधायक करनैलगंज के पुत्र शारदेन मोहन, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार, सीआरओ आर0आर0 प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, सीओ सीओ तरबगंज महावीर सिंह, डीजीसी क्रिमिनल बसन्त शुक्ल, समाजसेवी के0के श्रीवास्तव, बुद्धिजीवी वर्ग, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण व बच्चे उपस्थित रहे। एसपी आरके नैयर ने मुख्य अतिथि को स्मृृतिचिन्ह भेंटकर किया तथा मुख्य अतिथि द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

आयुक्त ने आयुक्त कार्यालय व कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

आयुक्त कार्यालय व कैम्प कार्यालय पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा सलामी ली। इस अवसर पर उन्होने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा0 भीम राव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन करने के उपरान्त भारत के लोगों की विभिन्नता को ध्यान में रखते हुए ऐसा संविधान जो आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की पहचान विश्व पटल पर बनाया है। उन्होने कहा कि हम लोगों गणतंत्र का तात्पर्य समझना चाहिए तथा संविधान में प्रदत्त अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। आयुक्त कार्यालय में इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राकेश शर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल तथा आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
वहीं जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कैम्प कार्यालय, कलेक्ट्रेट तथा बेंकटाचार क्लब में ध्वजारोहण किया। संकल्प दोहराने और गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि इस देश की बुनियाद लोकतंत्र और यहां के लोग ही हैं। अभी हमें बहुत आगे जाना है। लोगों को शिक्षा, जागरूकता और शासन की नीतियों के माध्यम से आगे ले जाना है। जो व्यक्ति जिस लाभ के लिय पात्र है, उसे उसका लाभ हर हाल में मिले, तभी संविधान के प्रति हमारी सच्ची निष्ठा सिद्ध होगी। समोराह के दौरान ही जिलाधिकारी ने जिले के एक मात्र जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम अचल आचार्य को अगंवस्त्र, छड़ी तथा गर्म कपड़े भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया।


समारोह के दौरान सीआरओ राजित राम प्रजापति तथा सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, अपर उपजिलाधिकारी गुलाम सरवर, अपर उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु एसडीएम कुलदीप सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट नईम अहमद, न्याय सहायक चन्द्रप्रकाश मिश्र, नाजिर सुनील कुमार सहित कलेक्टेªट परिवार के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। जीजीआईसी की छात्राओं को राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बेंकटाचार्य क्लब में ध्वजारोहण किया। इस दौरान एडीएम, सीआरओ सिटी मजिस्ट्रेट, क्लब के सचिव कुंवर विष्णु प्रताप सिंह, संजू छावड़ा, उमेश शाह, चिन्टू अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल, प्रदीप मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों ने निकाली सुन्दर झांकियां, सीडीओ ने हरी झण्डी दिखाकर झांकियों को किया रवाना

महिला कल्याण विभाग को मिला उत्कृष्ट झांकी का अवार्ड, सीडीओ ने विजेता विभागों को प्रदान की ट्राफी

गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज मैदान से विभिन्न विभागों द्वारा शानदार व सुन्दर झांकिया निकाली गई। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने झांकियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली इनकैन चैराहे होते हुए गांधी में समाप्त हुई। झांकिया निवाले वाले विभागों में महिला कल्याण विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, कार्यक्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सहित कई अन्य विभागों ने मनमोहक झांकी निकाली। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने जिला प्रोबेषन अधिकारी को ट्राफी देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई . बीएसए ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ अम्बेडकर चैराहे से विकास भवन होते हुए समाप्त हुई। बीएसए ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किए। वहीं इस अवसर पर टाउन हाल में सूूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्र्रदर्शनी लगाई गई। देर शाम टाउन हाल में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर सेे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कालेजों की छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अधिकारीगण तथा अध्यापक व नगर के सम्भ्रान्जतन उपस्थित रहे

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: