उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

2 फरवरी तक चलेगा ज्ञानस्थली का एन एस एस शिविर, अपर पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर 27 जनवरी को जयनगरा में पेट्रोल पम्प के सामने बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुआ जिसका उदघाटन अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। यह शिविर दिनांक 02.02.2020 तक चलेगा।

कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु एवं प्रचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव के संरक्षण एवं निर्देशन में छात्रायें रात्रि में भी शिविर में निवास कर सात दिन तक गोद लिये लिये गये गांव जयनगरा और इन्द्रापुर में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य विषय पर जनजागरण अभियान चलायंेगी एवं मतदाताओं को वोट डालने हेतु जागरूक करेंगी।

महाविद्यालय की छात्रायें कंचन, दिव्यांजली, जया ,प्रिया, सीमा, रूचि, जोया, अंशिका, गौसिया, दिव्यांशी सोनी, शबाना, मानिका, श्रेया, पूर्णिमा आदि ने भजन, नाटक एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया श्रेया पाण्डेय ने नृत्य प्रस्तुत किया। सृष्टि पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर बालक भगवान विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार तिवारी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डा0 जीतेन्द्र सिंह की विशेष उपस्थिति रही। जिन्होंने शिविर की सराहना की। मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार ने छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिये मुख्य रूप से सभी को योग करने के लिये कहा।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्तायें डा0 मनीषा पाल, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 विनोद यादव, गीता श्रीवास्तव, डा0 स्मृति शिशिर डा0 सुनीता पाण्डेय, डा0 आशु पाण्डेय, डा0 धीरेश सक्सेना, कु0 गीता, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी सहित समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: