उत्तर प्रदेश धर्म राष्ट्रीय

‘श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्‍ट करेगा भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण, प्रधानमंत्री मोदी ने की घोषणा

Written by Vaarta Desk

स्‍वतंत्र ट्रस्‍ट अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर निर्माण के लिए सभी निर्णय लेगा: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने भारत की जनता द्वारा दिखाए गए आचरण की प्रशंसा की

भारत में रहने वाले सभी समुदाय बड़े परिवार के सदस्‍य हैं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज संसद में उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश के अनुसार अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण की निगरानी के लिए ट्रस्‍ट की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश के आधार पर मेरी सरकार ने आज ‘श्री राम जम्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्‍ट बनाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी है। ट्रस्‍ट अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के निर्माण से सम्‍बन्धित सभी निर्णय लेने के लिए स्‍वतंत्र होगा।’

निर्णय अयोध्‍या मामले में उच्‍चतम न्‍यायालय के ऐतिहासिक निर्णय के अनुरूप

प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश पर सरकार ने उत्‍तर प्रदेश की सरकार से सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया था और राज्‍य सरकार ने इस अनुरोध को स्‍वीकार किया।

हम सभी भगवान राम और अयोध्‍या से जुड़े ऐतिहासिक और आध्‍यात्मिक महत्‍व को जानते हैं। यह भारतीय लोकाचार, भाव, आदर्श और संस्‍कृति में है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भव्‍य राम मंदिर के निर्माण तथा रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने एक और महत्‍वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि लगभग 67.703 एकड़ अधिग्र‍हित भूमि नवगठित श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्‍यास को हस्‍तांतरित की जाएगी।’

प्रधानमंत्री ने भारत की जनता द्वारा दिखाए गए आचरण की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री ने अयोध्‍या मामले में माननीय उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्णय के बाद शांति और सद्भाव बनाए रखने में देश द्वारा दिखाई गई परिपक्‍कवता की सराहना की।

 भारत में रहने वाले सभी समुदाय एक बड़े परिवार के सदस्‍य हैं

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी एक परिवार के सदस्‍य हैं। यह भारत का लोकाचार है। हम प्रत्‍येक भारतीय को प्रसन्‍न और स्‍वस्‍थ देखना चाहते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास से निर्देशित होकर हम प्रत्‍येक भारतीय के कल्‍याण के लिए काम कर रहे हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: