उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

पुलिस अधीक्षक पहुंचे एल बी एस, छात्र छात्राओं से किया संवाद

गोण्डा ! आज स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के तुलसी सभागार में जनपद गोंडा के पुलिस अधीक्षक आर.के. नय्यर ने छात्र-छात्राओं से कैरियर काउंसलिंग, महिला सुरक्षा एवं नागरिक दायित्वों के संबंध में संवाद स्थापित किया।

इस अवसर पर आत्मीय चर्चा के क्रम में उन्होंने आपबीती के माध्यम से विद्यार्थियों को भावी लक्ष्य हेतु कार्ययोजना बनाने और उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है। अगर वे ठान लें तो दुनिया का कोई काम उनके लिए कठिन नहीं है। अपना स्टार्टअप शुरू करने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने संबंधी लक्ष्य माता- पिता के दबाव में न बनाकर सोच समझकर स्वयं बनाना चाहिए।

उन्होंने अपने विद्यार्थी- जीवन के कई संस्मरण को सुनाते हुए स्वयं को औसत विद्यार्थी बताया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन, रिवीजन के महत्वपूर्ण गुर बताए।

पुलिस अधीक्षक आर.के. नय्यर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी को निर्भय रहकर अपने भविष्य का निर्माण करना है। किसी भी लड़की/ महिला को अगर कहीं छेड़छाड़ की शिकायत है तो वह बिना किसी संकोच के 112 मोबाइल नंबर पर, निकटतम थाने में अथवा एसपी कार्यालय को सूचित करे। कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। सभी को विश्वास रखने की जरूरत है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है।
उन्होंने महाविद्यालय के युवाओं को यातायात व्यवस्था के अंतर्गत तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाने और हेलमेट पहनने की मार्मिक ढंग से अपील की।

महाविद्यालय में आयोजित इस परिसंवाद में पुलिस अधीक्षक को प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिह्न तथा समारोह अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया। इस परिसंवाद का संचालन डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र अध्यक्ष, हिंदी विभाग ने किया।

इस अवसर पर डॉ. शिवशरण शुक्ल, डॉ. अमन चंद्रा, डॉ. राज बहादुर सिंह बघेल, डॉ. राम समुझ सिंह, डॉ. गोरे लाल प्रजापति, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. जयशंकर तिवारी, पवन कुमार सिंह, डॉ. अर्जुन चौबे, संजय शुक्ल, शरद पाठक आदि की उपस्थिति रही।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: