उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

पशु-चिकित्सकीय टीम ने आश्रय केंद्र में किया प्रथम सफल ऑपरेशन

धानेपुर (गोंडा) मुज़ेहना ब्लॉक के ग्राम रूद्रगढ़ नौसी में स्थित गौ आश्रय केंद्र में एक गाय का ऑपरेशन कर उसके पेट से मृत बछड़े को निकाला गया इस सफल ऑपरेशन में मुज़ेहना के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा बाबागंज के चिकित्साधिकारी राज कमल चौधरी व डॉक्टर अभिषेक ने कड़ी मेहनत कर बहुत ही गम्भीर स्थिति में ऑपरेशन करके गाय की जान बचाने में कामयाब रहे।

टीम द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना की जा रही है।

पूरी जानकारी लेने पर डॉक्टर राज कमल चौधरी ने बताया की यदि समय से गाय को आश्रय केंद्र पहुंचा कर टीम को सूचित किया जाता तो सम्भवतः गाय के बछड़े को भी बचाया जा सकता था! किन्तु गौ रक्षकों की टीम की उदासीनता के चलते धानेपुर के रामलीला मैदान के गन्दगी युक्त स्थान पर दो तीन दिनों तक प्रसव के दर्द से तड़पती रही लेकिन किसी ने उसकी तरफ ध्यान नही दिया जानकारी मिलने पर चिकित्सकीय टीम द्वारा आश्रय केंद्र भिजवाया गया जहां पर टीम द्वारा जिंदगी और मौत से जूझती गाय का ऑपरेशन करके पेट से मृत बछड़े को निकाला गया है गाय की हालत नाजुक बनी हुयी है जिसे बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

ऐसी परिस्थितियों से एक बात स्पष्ट होती है आश्रय केंद्र होने के बावजूद लावारिस पशुओं को आश्रय केंद्र पहुंचाने की ब्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी का निर्वाहन न कर पाने की वजह से ऐसी दर्द नाक घटनाएं सामने आ रही हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: