कैसे भुला दूं मैं अपने पहले प्यार को ,
कैसे तोड़ दूं उसके एतबार को,
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूं
छोड़ दूं उसके खातिर मैं इस संसार को…………..
जी हां इसी भावना से आज से 6 साल पहले अनुराग महाजन तथा विनीता महाजन द्वारा अपनी जन्नत मां को समर्पित संजोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट स्थापित किया जिसके द्वारा समाज में मदद की छत्रछाया आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान की जाती है
इसी संजोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय महंत देव्या गिरी तथा डॉक्टर श्वेता सिंह रही दोनों ही सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं.
कार्यक्रम में सहयोगी सरल केयर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रीता सिंह तथा शैलेंद्र सिंह रहे, सरल केयर फाउंडेशन जो कि सामाजिक जागरूकता मंच के रूप में विख्यात है समय-समय पर कई जागरूकता कार्यक्रम करता रहता है पर्यावरण के क्षेत्र में भी आपका योगदान अविस्मरणीय है जैसा कि नाम से विदित है सरल केयर ……..मुझे इस बात की खुशी है रीता सिंह तथा शैलेंद्र सिंह संस्था के मुखिया होने के साथ-साथ बहुत ही सरलता से सभी की केयर करते हैं इसी कारण समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग बहुत ही आत्मीयता के साथ आपके संस्थान से जुड़ाव रखते हैं तथा सरल केयर फाउंडेशन कार्यों में आप को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं.
कार्यक्रम में विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम संस्था) ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया, जैसा कि हम सब जानते हैं, अस्पतालों के बाहर कई बार तीमारदारों के पास इलाज के पैसे ही इतने कम होते हैं कि वह दो वक्त की रोटी भी भरपेट नहीं खा पाते… ऐसे लोगों का रोज पेट भरने वाले विजय श्री फाउंडेशन के सहयोग और स्नेह से कार्यक्रम में आए हुए सभी लोग गदगद रहे.
अनुराग महाजन द्वारा संयोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी महापुरुषों को संगोष्ठी तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से याद करने वाली संस्था भारतीय नागरिक परिषद के महामंत्री रीना त्रिपाठी को सम्मानित किया गया. शिक्षिका के रूप में शिक्षा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की मदद को हमेशा तत्पर रहने वाली शिक्षिका तथा भारतीय नागरिक परिषद के महामंत्री के तौर पर वर्ष भर होने वाले शहीद बलिदानी और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले तथा समाज को आईना दिखाते हुए नई राह बनाने वाले क्रांतिकारियों के लिए काम करते हुए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए रीना त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया
माता जी की याद में बने, मार्मिक रिश्ते को समर्पित संस्था से अविस्मरणीय पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को प्रदान किए गए.
You must be logged in to post a comment.