लंदन। सीरिया के एक शरणार्थी शिविर में मिली बांग्लादेशी लडकी की नागरिकता ब्रिटेन ने यह कहते हुए रदद कर दी कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को देश में रहने की इजाजत कतई नहीं दी जा सकती जो देश के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता हो।
पूर्वी लंदन के एक स्कूल में पढने वाली तीन लडकियों ने वर्ष 2015 में आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया का रूख कर लिया था, उनमें से एक लडकी समीमा पिछले वर्ष उत्तरी सीरिया के एक शरणार्थी शिविर में बेहद ही खराब हालत में मिली थी, समीमा ने अपने देश जाने की इच्छा जताते हुए। बताते चले कि ब्रिटेन के तत्कालीन विदेश मंत्री ने समीमा और उसके साथ की अन्य दो लडकियों की नागरिकता निरस्त कर दी थी जिसे वर्तमान विदेश मंत्री ने प्रीति पटेल ने यह कहते हुए जारी रखा कि हम ऐसे किसी भी व्यक्ति को देश में आने की इजाजत नहीं दे सकते जो हमे किसी भी तरह का नुकसान पहुचां सकता हो।