अंतर्राष्ट्रीय अपराध

नशीली दवा तस्करी के आरोप में तीन हजार से भी अधिक पाकिस्तानी सउदी के जेल में काट रहे है सजा

Written by Vaarta Desk

सउदी अरब। पाकिस्तान अपने नागरिकों को लेकर कितना संवेदनहीन है इसका एक प्रमाण चीन में फंसे हुए उसके छात्र तो हैं ही ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार चीन ही नहीं हजारें पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान के सबसे बडे मित्र देश सउदी अरब के जेलों में भी फसें पडे हैं जिन्हे पाकिस्तान किसी भी तरह की सहायता उपलब्ध नही करा रहा है। जबकि वहा काम कर रहे पाकिस्तानियों द्वारा हजारों करोड की धनराशि पाकिस्तान भेजी जाती है।

एक समाचार ऐजेन्सी से मिल रही जानकारी पर यकीन किया जाये तो सउदी अरब के जेलों में तीन हजार दो सौ से भी अधिक पाकिस्तानी अपनी सजा काट रहे है, 27 लाख से भी अधिक पाकिस्तानियों वाले सउदी अरब में इन्हें यह सजा इसलिए काटनी पड रही है कि उनका सूध लेने वाला उनका देश उनकी ओर से हर तरह से आंख फेरे रहता है उन्हें किसी भी तरह की कानूनी सुविधा उपलब्ध कराना तो दूर उनकी एम्बेसी भी उन्हें उनकी हालत पर छोड देती है।

पाकिस्तानियों द्वारा अपने देश को उपलब्ध करायी जाने वाली राशि पर बात करें तो यह लगभग 18 हजार करोड से भी उपर बैठती है परन्तु फिर भी पाकिस्तान इनकी ओर से नजरे फेरे रहता है, सउरी अरब के जेलों में बन्दं इन पाकिस्तानियों में से ज्यादा पर नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का अरोप है।

कुछ इसी तरह चीन के वुहान में फैले कोरोना वायरस से बचाने के लिए जहां सभी देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है वहीं पाकिस्तान के छात्र अभी भी अपनी सरकार से गुहार लगा रहे हैं परन्तु इमरान सरकार ने उनकी भी सुध न ले उन्हें उनकी ही हाल पर छोड रखा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: