गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में चल रही विश्वविद्यालयी परीक्षा में कॉलेज के आंतरिक उड़नदस्ता ने तीसरी पाली की परीक्षा में एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा। बताते चलें कि बी. ए. द्वितीय वर्ष की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा चल रही थी। महाविद्यालय के कक्ष संख्या छह में परीक्षा दे रही छात्रा के पास से नियमित तलाशी के दौरान आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यों ने नकल करते हुए उसे पकड़ लिया।
आज स्नातक स्तर पर मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास और अर्थशास्त्र के प्रश्नपत्रों की परीक्षा संपन्न हुई।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष डॉ. वंदना सारस्वत ने बताया कि आज स्नातक तृतीय, प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सुबह दोपहर और शाम की पाली में क्रमशः 182, 158, 120 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आंतरिक उड़ाका दल प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. जे. बी. पाल, डॉ. मंशाराम वर्मा, डॉ. जय शंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, लोहंस कल्याणी ने पुरुष प्रवेश द्वार पर एवं महिला प्रवेश द्वार पर डॉ. के. एन. पांडेय, डॉ. चमन कौर और डॉ. ममता शुक्ला ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली और परीक्षा कक्ष में उड़ाका दल के रूप में सर्च अभियान चलाया।