अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

8 वर्षो से कर रहा था रेल टिकटों का अवैध कारोबार, हाथ आया गोण्डा आरपीएफ के

गोण्डा ! विगत बुधवार को प्रमुसुआ/रेसुब0 गोरखपुर, वरि0 मंसुआ/रेसुब0 लखनऊ, ससुआ/रेसुब0 गोण्डा के निर्देशन में पोस्ट कमाण्डर प्रवीण कुमार साथ कान्स. ज्ञानेंद्र कुमार, कान्स. अरशद अली, कान्स. भोलेनाथ पाण्डेय सभी रेसुब. पोस्ट गोण्डा व बल पोस्ट पर ड्यूटीरत रेलवे सुरक्षा विशेष बल, 4 बटालियन/न्यूजलपाईगुड़ी के कान्स. ब्रजमोहन, कान्स. उपेन्द्र सिंह तथा बस्ती के पोस्ट कमाण्डर नरेन्द्र यादव साथ कान्स. इजहार अली रेसुब पोस्ट बस्ती एवं प्रभारी निरीक्षक मनीष रागव थाना कोतवाली फैजाबाद के साथ रेलवे ई-टिकट को अवैध तरीके से बिक्री करनेवाले ब्यक्तियो के विरूद्ध विशेष अभियान तथा क्षेत्राधिकार में अपराधिक गतिविधि निगरानी की जा रही थी।

दौराने अभियान मुखबीर खास की सूचना पर रामघाट चैराहा फैजाबाद के पास से हरविंदर सिंह उर्फ विक्की पुत्र आत्मजीत सिंह निवासी मकान न० 1306 धारा रोड थाना कोतवाली जिला फैजाबाद उम्र 39 वर्ष को टिकट दलाली व टिकट का अवैध वब्यापार करने के जुर्म में समय 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से मौके पर personal user id से 05 अदद लाईव आरक्षित ई- टिकट कुल कीमती 19376.50/ रुपया बरामद हुआ, जिसके सम्बंध में पूछताछ किया गया तो बताया कि, मै वर्ष 2012 से अवैध तरीके से रेलवे के आरक्षित ई-टिकटों का व्यापार कर रहा हूॅ तथा अधिकतर यह कार्य नेपाल के रहने वालो ब्यक्तियो के लिए किया जाता है तथा टिकट बनाकर अपने एक साथी के माध्यम से टिकट ग्राहकों को पंहुचा दिया जाता है, दूसरा साथी मेरा नेपाल का सारा काम देखता है, मेरे द्वारा बनाये गये टिकट पर सहयोगी व मेरा कमीशन फिक्स है, जिसका कमीशन एसबीआई, एचडीएफसी, पेटीएम्, फोन पे के माध्यम से मेरे एकाउंट में डाल दिया जाता है।

उक्त ब्यक्ति द्वारा पूछताछ में यह भी बताया गया कि टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की यूजर आईडी, व आई.पी. अपने व्यापार के सहयोगी से खरीदकर इसके द्वारा प्रयोग किया जाता है साथ ही उससे एनएमएस का सॉफ्टवेर भी खरीदा था, ताकि ज्यादा से ज्यादा टिकट कम समय में बना सके।

उक्त ब्यक्ति द्वारा अपने पर्सनल यूजर आईडी से ई-टिकटो को बनाने व अन्य लोगो को विक्रय करने के सम्बंध में प्राधिकार पत्र न दिखाने पर उसके द्वारा किये गये जुर्म रेल अधिनियम की धारा 143 से अवगत कराते हुये कब्जा रेसुब. लिया गया तथा उक्त ब्यक्ति को टिकट पर अंकित This ticket is booked on a personal user ID. Its sale/purchase is an offence u/s 143 of the Railway act 1989 दिखाया गया था।

अवैध ई-टिकटिंग कार्य में प्रयोग हो रहे लैपटाॅप एवं मोबाईल को मौके पर ही जप्त किया गया। अभियुक्त के द्वारा ई-टिकटिंग के साक्ष्यो को नेट के माध्यम या अन्य तरीके से मिटाये जाने की सम्भावना प्रबल पाकर गिरफ्तारी अमल में लायी गयी, अभियुक्त की जामा तलाशी में मौके पर पहने कपड़ो के आलावा 02 अदद मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के कुल 215 आरक्षित ई-टिकट/तत्काल कुल कीमती 567367.08/-रू. मौजूद होना पाया गया जिसका प्रिन्ट आउट निकाला गया है तथा अभियुक्त के पास से बरामद लैपटाॅप से भारी संख्या में आरक्षित ई-टिकट/तत्काल पाया गया है, जिसको कार्यवाही हेतु प्रिन्ट आउट किया जा रहा है,

उक्त अभियुक्त को रेलवे आरक्षित तत्काल टिकटो की खरीदफरोक्त, दलाली एवं अवैध ब्यापार का बाखूबी जुर्म बनता पाकर उक्त ब्यक्ति के विरूद्ध रेसुब. पोस्ट गोण्डा पर अपराध सं. 648/20 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम हरविन्दर सिंह उर्फ विक्की दिनांक 11.03.2020 कायम किया गया जिसकी जाॅच उनि. ललितेश कुमार सिंह रेसुब. गोण्डा द्वारा की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: