उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म संस्कृति

प्रमात्म रंग में रंग जाना ही सच्ची होली है :- बी.के.अनामिका बहन

Written by Reena Tripathi

परसपुर (गोण्डा)। परसपुर नगर में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा पर रविवार को बड़े ही धूमधाम व सहर्षोल्लास पूर्वक होली मिलन उत्सव मनाया गया।

सेवा केन्द्र संचालिका बी.के अनामिका बहन ने आये हुए भाई बहनों को रोली चंदन लगा कर गुलाब की पखुंड़ियों को वर्षा कर परम् पिता परमात्मा जगत नियंता शिव भोले नाथ बाबा का गुणगान किया।

बी.के. अनामिका ने होली का आध्यात्मिक रुप बताते हुए कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान व ईश्वरीय रंगों में रंग जाना ही होली है।
प्रकृति और भगवान शिव का आह्लाद होली है। आत्मा पर ज्ञान, गुण और शक्तियों का रंग डालना ही सच्ची होली है। निरंतर अनह्द नाद सुनना, शील, संतोष के केसर घोल कर प्रेम की पिचकारी छोड़ना, लोक लाज छोड़कर आत्म दर्शन करना ही सच्ची होली मनाना है।

होलिका जलाने का भी आध्यात्मिक महत्व है। खेतों में उत्पन्न नये अनाज गेहूं, चना और जौ को अग्नि को समर्पित कर अपने अंदर की सारी बुराईयों का भी अग्नि को समर्पण करना होलिका दहन है। श्रीकृष्ण की तरह ज्ञान योग की अग्नि में तपकर सभी आत्माओं से प्रेम करना ही होली मिलन है। बीके इंद्रजीत भाई , बी.के. जेपी शर्मा ने भी होली पर्व के आध्यात्मिक महत्व पर सुन्दर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बी.के.डॉ एस.सी. त्रिपाठी, राधेश्याम मिश्रा, बी.के. जेपी शर्मा, बी.के.विश्वनाथ भाई ,बी.के. गणेश भाई , शीलू, अरुण सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजू सैनी, जगदीश सोनी, मंगल विश्वकर्मा, जुगुल किशोर सोनी, जुग्गीलाल गुप्ता, तिलक राम वर्मा, बी.के.कौशलेन्द्र प्रताप सिंह बीरपाल सिंह, बी.के. पुल्लू सिंह, शंकर समेत काफी संख्या में भाई बहन शामिल रहे।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: