गोण्डा ! बुधवार को आरपीएफ ने लावारिस मिले नाबालिग को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया !
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को ASI लाल साहेब सिंह को गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन गोंडा के पीएफ नंबर 1 के पश्चिमी छोर पर संदिग्ध अवस्था में एक लड़का बैठा दिखाई दिया जिसके पास जाकर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद अली अहमद निवासी टेडवा नानकारी थाना बड्डूपुर जिला बाराबंकी उम्र 11 वर्ष बताया ! एएसआई द्वारा नाबालिग की जानकारी मिलने पर स्टेशन उप अधीक्षक के माध्यम से चाइल्ड लाइन गोंडा के प्रतिनिधि शांतनु उपाध्याय के सुपुर्द कर दिया गया है !