उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे जिला चिकित्सालय, कोरोना से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा

गोण्डा ! जिले मे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये हुई तैयारीयो का प्रदेश सरकार की ओर से निरिक्षण करने आज गुरुवार को शाम 3:50बजे स्वास्थ मन्त्री जिला चिकित्सालय पहुंचे।जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल मे किये गये इंतजाम से वो संतुष्ट दिखाई पड़े।यह निरिक्षण मात्र40मिनट तक चला।इसके बाद मन्त्री का काफिला सर्किट हाउस को प्रस्थान कर गया।

दो दिनो से अस्पताल मे बने कोविड 19 वार्ड व आईसोलेसं वार्ड को लगातार जिला प्रशासन के द्वारा जांचा जा रहा था।
विगत 18मार्च को पहले सी डी ओ,व सिटी मजिस्ट्रेट,के साथ ही,सी एम ओ ने जाकर अच्छी तरह देखा था।इस बारे मे सी एम ओ ने बताया भी था की नयी बिल्डिंग मे बने गहन निरिक्षण वार्ड को विशेष रूप से तैय्यार किया गया है।जहाँ बाहर से प्रभावित होकर आने वाले मरीजों को एकान्त मे रख कर उनकी जांच की जायेगी।यदि वह पोजिटिव पाये जाते हैं तो उन्हे अस्पताल मे बने आइसोलेस्ं वार्ड मे शिफ्ट कर दिया जायेगा।जहाँ उनका इलाज किया जायेगा।

प्रदेश स्वास्थ मन्त्री,सिद्धार्थ नाथ सिंह शाम 3:50बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे जहाँ उनके साथ जिला अधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल,बी जे पी विधायक प्रतीक भुषण,सी एम ओ डॉक्टर मधू गैरोला,,सी एम एस,डॉक्टर अरुण लाल साथ साथ निरिक्षण करते रहे।निरिक्षण करते समय कहीं भी ऐसा नही लगा की वे असन्तुष्ट है।निरिक्षण के दौरान मीडिया के लोगो ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होने यह कर टाल दिया की वे सर्किट हाऊस मे प्रैस वार्ता करेंगे।40मिनट के पश्चात वे चले गये,तब कही जाकर अस्पताल प्रशाशन ने चैन की सांस ली।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: