धारा 144 के अनुपालन में पुलिस रही फिसड्डी
बालपुर बाजार (गोण्डा) । कोविड 19 कोरोना (वायरस) विषाणु को लेकर , जिला प्रसाशन सतर्कता बरतनें हेतु , तमाम दिशा निर्देश जारी कर रहा है। जिनमे आवश्यक वस्तुओं यथा सब्जी, दवाएं और राशन की दुकानों को छोड़ अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बंदी भी प्रमुख थी लेकिन बालपुर चौकी प्रभारी ने कुछ ज्यादा ही तेजी दिखाते हुए इन आवश्यक वस्तुओं पर भी तालाबंदी लागू कर दिया जिसका नतीजा रहा लोग दिनभर अपनी जरूरतों के लिये मारे मारे फिरते रहे हालांकि चौकी प्रभारी की तेजी धारा 144 के अनुपालन में फिसड्डी दिखी जिसका नतीजा यहाँ वहां लोगो के झुंड के रूप में सामने आता रहा और कोरोना पर सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों को धता बताता रहा !
परचून की दुकान बन्द होनें से आम जनमानस को भारी तौर पर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है , मध्यम वर्ग के लोग खाध सामग्रियों को रोज कमाकर , खरीद कर खाते – पीते हैं , ऐसे में लोग झोला लेकर गृहस्थी का सामान खरीदनें के लिए , भटकते हुए देखे जा सकते हैं ; कोई दाल ढ़ूढ़ रहा है , तो हल्दी- मिर्चा – जीरा -हींग -काली मिर्च – तो कोई सरसों का तेल ढ़ूढ़ रहा है , तो कोई आंटा और चावल , कोई कल से पड़ रहे नवरात्रि व्रत में काम आनें वाली वस्तुओं को , धूप – अगर बत्ती, फूल बत्ती , घी , नारियल , कुट्टू का आंटा और शिंघाढ़े के आटें को ढूढ़ रहा है , तो कोई मूँगफली और तिल के तेल सहित तमाम अन्य खाध सामग्रियो को ।
बाजार में , सरकारी राशन की दो दुकानें हैं , जहाँ कार्ड धारकों को महीनें में सिर्फ चावल और गेंहूँ ही मिलता है , ऐसे में परचून की दुकान को बन्द करवा देनें से आम जनमानस को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
नवरात्रि व्रत के सहित अन्य गृहस्थी का सामान खरीदनें के लिए ग्राहक व्याकुल दिख रहे हैं। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी ने परचून मेडीकल स्टोर, चिक्तिसालय, सब्जी और फल की दुकान को बन्द करने के लिए आदेश नहीं दिया है।
जबकि दुकानों के बन्द हो जाने के बावजूद भी लोग- बाग फालतू में बगैर मास्क आदि लगाये अगल – बगल जत्था – जत्था के रूप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं किराने की दुकान को बन्द करवा देने की बात को जब क्षेत्राधिकारी करनैलगंज सर्किल से की गई तो उन्होने बताया कि किराने की दुकान को खोलने से नहीं मना किया गया है।
You must be logged in to post a comment.