बालपुर बाजार (गोण्डा) ! पुलिस की सख्ती से बन्द चल रही हैं किराना सहित सब्जी व फल की दुकान ग्राहक राशन फल व सब्जी के लिए हैं हलकान प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान घरों में पड़ गये खानें के लाले अधिकारी पिला रहे हैं आश्वाशन की घुट्टी।
बतातें चलें की करनैलगंज तहशील क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर बाजार में , पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है , पुलिस की कठोर शक्ति के चलते कोई भी दुकान खुलनें को नहीं पा रही हैं , 22 मार्च से ही पुलिस ने सभी दुकानदारों के दुकानों में ताला जड़वा दिया था , जो अनवरत जारी है , सम्भवतः पुलिस का मानना है की दुकानों को खुलनें दिया जायेगा तो ग्राहक भीड़ लगा देंगे ,पुलिस नें किराना , फल , सब्जी आदि मुख्य घरेलू खाध पदार्थों की दुकानों को भी नहीं छोड़ा ” सबको लाक करवा दिया , जिससे ग्राहक झोला लटका कर हाथ लौट जानें के लिए विवश हो रहे हैं , तीस- पैंतिस ग्राम पंचायतों की निर्भरता इस बाजार पर निर्भर करती है करीब ढ़ेह लाख आबादी के लोगों को तेल , घी , मसाला ” चीनीं – चाय की पत्ती साबुन , डिटर्जेंट पावडर , साग- सब्जी और फल तक मुयस्सर नहीं हो पा रहा है। बालपुर बाजार से घरेलू सामानों की खरीद दारी करने वालों में , खासकर , ग्राम पंचायत सेमरी , त्योरासी , चकसेनिया , हढ़ियागाढ़ा , भटनइया , भरसड़ा , बाँसगांव , गुरू पुरवा , रेरूवा , नकहा बसन्त , हरसिंहपुर , बालपुर हजारी , भैरमपुर , बमड़ेरा , छिटना पुर , नकही , बरूई गोंदहा , बनजरिया , अशोकपुर , कैथौला , भुलभुलिया , माधौपुर चकत्ता ,लक्ष्मनपुर , केशवजोत , चाँदपुर , लोहंगपुर , सरैइयाँ , दुरगोड़वा , नरायनपुर मर्दन , डोमा कल्पी , ठकुरापुर ,सालपुर धौताल , गोगिया , आदि है , जहाँ के लोगों को खाध पदार्थ के लाले पड़े हुए हैं ।
जिला प्रसाशन , जिला मुख्यालय के तरफ तो ध्यान दे रहा है , लेकिन खाध सामग्रियों की व्यवस्था के तरफ ग्रामीण अचंल की बाजारों के तरफ कोई अधिकारी झाँकनें तक नहीं आ रहा है ।
इस समय , नवरात्रि व्रत रखनें वालों के लिए भी कम मुसीबत नहीं है , व्रत धारकों को , घी, धूप अगर बत्ती , नारियल , तिल और मूँगफली का तेल , रामदाना , साबूदाना , शिंघाड़ा व कुट्टू का आंटा , मूंग फली का दाना , फल , फलाहार , आदि सामग्रियाँ दुर्लभ जैसी हो गईं हैं।
बालपुर बाजार क्षेत्र के ग्रामवासियों की व्यवस्था भगवान भरोसे है , आगे देखो प्रसाशनिक अधिकारी क्या निर्णय लेते हैं।
इस संदर्भ में , जब उप जिलाधिकारी करनैलगंज से बात किया गया , तो उन्होंने कहा कि कुछ व्यवस्था करवाऊँगा।
You must be logged in to post a comment.