– क्विक रेस्पॉन्स टीमों द्वारा किया जा रहा है स्क्रीनिंग
– हर ब्लॉक में गठित हैं दो-दो क्विक रेस्पॉन्स टीमें
गोंडा ! कोरोना संक्रमण समुदाय में न फैले और न ही कहीं किसी प्रकार की भ्रामक स्थिति में बनने पाए, इसको लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमे द्वारा पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जा रही है । जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर क्विक रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है, जो विदेशों, दूसरे राज्यों या शहरों से लौटने वाले लोगों के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर लोगों की स्क्रीनिंग करती हैं तथा उन्हें 14 दिनों तक घर पर ही परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने की सलाह दी जाती है । अब तक 170 लोगों की स्क्रीनिंग इन टीमों द्वारा किया जा चुका है, लेकिन अभी किसी में भी कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया है । यह जानकारी जनपदीय सर्विलांस अधिकारी डॉ देवराज चौधरी ने दी ।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्विक रेस्पॉन्स टीमों का गठन जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर किया गया है तथा इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए है। कलेक्ट्रेट एवं सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाये गए हैं । जहां प्रतिदिन लोग फोन करके बाहर से आने वालों के बारे में सूचनायें भी दे रहें हैं । इसके अलावा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की ओर से भी विदेशों अन्य राज्यों/शहरों से आने वालों की सूची प्राप्त हो रही है । जिनके आधार पर सम्बंधित ब्लॉक सीएचसी की क्विक रेस्पॉन्स टीमों द्वारा गाँवों का भ्रमण कर लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है तथा टीम द्वारा कोरोना के लक्षण, बचाव एवं सावधनियों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती है । उन्होंने कहा कि अब तक जिले में विदेशों से आये 170 लोगों की स्क्रीनिंग इन टीमों द्वारा किया जा चुका है । लेकिन अब तक किसी व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया गया है । उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है।
क्विक रेस्पॉन्स टीम मनकापुर ने जीआरपी कैम्प का भ्रमण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किया स्क्रीनिंग –
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सीएचसी पर दो क्विक रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है। जो अलग-अलग पालियों में काम कर रही हैं। गुरुवार को चिकित्साधिकारी डॉ रवीश कुमार की अगुवाई वाली टीम ए द्वारा मनकापुर रेलवे स्टेशन के जीआरपी कैम्प का भ्रमण किया गया । इस दौरान कैम्प में ड्यूटी जॉइन करने आये 5 जवानों सहित वहां उपस्थित लगभग 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई । डॉ रवीश कुमार व टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण में सामान्य सर्दी, खांसी व बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, सांस लेने में दिक्कत होती है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिससे उनमें निमोनिया और ब्रोंकाइटिस बीमारी जन्म ले लेती है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति के निकट जाने से बचें। सी-फ़ूड से दूर रहने की कोशिश करें। साफ.-सफाई रखे। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह और नाक पर रूमाल रखें। हाथों को बार- बार साबुन से धोयें । कोशिश करें कि जानवरों के सीधे संपर्क में न आएं । सामान्य सर्दी , खांसी और बुखार होने पर डॉक्टरी सलाह लें तथा घर में आराम करें । घबरायें नहीं ।
घबराने की जरूरत नहीं – आईडीएसपी सेल के मो. हसन इफ्तेखार ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है। भीड़ में इकट्ठा होने से बचें तथा भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें।