गोण्डा/हरियाणा। जनपद के कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी मांझा गांव के रहने वाला लव कुश शुक्ला उर्फ राहुल पुत्र यसवंत व रोहित पुत्र यसवंत यह दोनो भाई अपने परिवार के जीवन यापन के लिए अंबाला के डीटीआइ फैक्ट्री में काम करते थे । एक सप्ताह पूर्व फैक्ट्री में काम करते वक्त दोनों करंट की चपेट में आ गये थे जिससे राहुल शुक्ला व रोहित शुक्ला दोनों सगे भाई बुरी तरह झुलस गए। करंट लगने के बाद दोनों का चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जिसमें रोहित शुक्ला की 4 दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी ।
घटना के समय बुरी तरह घायल हुए रोहित के भाई लव कुश शुक्ला उर्फ राहुल की भी आज मौत हो गई । ध्यान देेंने वाली बात तो यह हैै की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महामारी कोरोना के दृष्टिगत सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन किया गया था जिस दौरान सभी प्रतिष्ठान बंद रहने थे लेकिन प्रधानमंत्री के आदेशों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए अंबाला शहर के सदोपुर गांव के पास डीटीआइ फैक्ट्री के मालिक संजीव गुप्ता द्वारा लोगों से काम करवाया जा रहा था ।
परिवार को सूचना मिलने के बाद लांकडाउन के वजह से घर के लोग किसी तरह गोण्डा जिला प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ जाने के लिए पास लिया फिर घर के सदस्य चंडीगढ़ हॉस्पिटल में पहुंचे भी नही थे कि रास्ते में ही फोन आया कि राहुल की भी मौत हो गई है जिससे क्षेत्र व परिवार में कोहराम मच गया है।
ऐसे में दोनों सगे भाइयों की मौत का जितना जिम्मेदार फैक्ट्री मालिक है उतना ही जिम्मेदार अम्बाला प्रशासन भी है जो प्रधानमंत्री के आदेश का भी अनुपालन करने में विफल रहा जिसका परिणाम रहा दो सगे भाइयों की मौत !
अब देखना है कि सरकार अम्बाला प्रशासन के साथ साथ फैक्ट्री मालिक पर भी कोई कार्यवाही करती है या इस मामले को भी ठंढे बस्ते के हवाले कर दिया जाता है