उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

कोरोना वायरस से मचा हाहाकार, सफाई कर्मी बने मिसाल, जनता ने किया सम्मानित

गोण्डा ! विश्व में फैले कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे आम नागरिकों की सहायता के लिए जहां लाक डाउन के दौरान सरकार मजबूती से खड़ी है वही डॉक्टर्स, मेडिकल, स्टाफ  सुरक्षा में लगे हमारे जांबाज सिपाही , एवं सफाई कर्मियों के कारण आज हमारे देश  मैं कोरोना वायरस जैसी महामारी कमजोर साबित हुई है
मालवीय नगर के सभासद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि  सफाई कर्मी अपनी मानवता के लिए जाने जाते हैं उन्होंने एक नहीं अनेकों बार अपनी मानवता की मिसाल पेश  की है। सफाई निरीक्षक काजी हाशिम रसूल ने कहा कि हम सभी  नौकरी अपने परिवार के लिए नहीं समाज की सेवा के लिए करते हैं
इसी क्रम में आज मालवीय नगर निकट गुरुद्वारा के पास पवन श्रीवास्तव सभासद की अध्यक्षता में मालवीय नगर के संभ्रांत लोगों ने सफाई निरीक्षक सफाई नायक व समस्त सफाई कर्मियों का  फूलों से स्वागत किया इसके साथ साथ अन्य समाज सिंधी समाज गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा, श्री चित्रगुप्त सभा के उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा, अश्वनी श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, बंटी, संजय खरे, अमित माथुर, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष के बी सिंह, अजय रायतानी, मुकेश लघानी, जगदीश राजधानी, एडवोकेट विवेक पांडे, तरंग पुस्तक केंद्र, आनंद मिश्रा, दीपक कश्यप, संजय तिवारी, दिनेश जयसवाल, अनिल सिंह, पंकज सिन्हा आदि मालवीय नगर के संभ्रांत लोगों ने मिलकर सफाई नायक नूर मोहम्मद ड्राइवर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, विजय वर्मा वार्ड नंबर 24 मालवीय नगर के सभी नियमित व आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का स्वागत के साथ-साथ उन्हें उचित उपहार दे कर सम्मानित किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: