मध्य प्रदेश लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

कोरोना को लेकर अज्ञानता और प्रशासन की लापरवाही से लोगों में फैल रहा भ्रम

Written by Vaarta Desk

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से लोगों को सता रहा कोरोना का शक

पन्ना (मध्यप्रदेश)। जिले में अभी तक कोरोना का कोई भी मरीज न होने की पुष्टि के बावजूद भी लोगों में कोरोना को लेकर दहशत और गंभीर शक व्याप्त है।मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोगों में आम सर्दी-जुकाम जोर पकड़ रहा है।

वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से जुड़ी जानकारी के अभाव के कारण लोगों में बुरी तरह दहशत व्याप्त होने से सामान्य सर्दी-जुकाम की स्थिति में भी लोग हेल्पलाइन 108 और जारी कोरोना हेल्प डेस्क की हेल्प लाइन पर अपने स्वास्थ्य की भयावह स्थिति बताकर कोरोना जांच की मांग कर दे रहे हैं। जिस पर जिला प्रशासन सीधे ही टीम उनके घर पर भेज दे रहा है।

लेकिन देखने को मिल रहा है कि यह टीम सामान्य सर्दी-जुकाम के मरीज को बिना किसी जांच के ही दूर से ही दवा थमाकर, 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन का फार्म भरकर होम आइसोलेट कर दें रहे हैं। जिसको लेकर सामान्य सर्दी-जुकाम के मरीज,परिवार और ग्रामीण भी अज्ञानतावश कोरोना होने के शक में घबरा जा रहे हैं।

वहीं प्रशासन के इस लापरवाही पूर्ण रवैये से पीड़ित परिवार संकट पूर्ण स्थिति का सामना करने को मजबूर हो रहा है और अज्ञानतावश परिवार के ग्राम के ग्रामवासियों में व्याप्त गंभीर शक और दहशत के कारण ग्रामवासियों का पीड़ित परिवार के प्रति असामान्य व्यवहार भी देखने को मिल रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: