गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की राष्ट्रीय सेवा योजना की पूर्व कार्यक्रमाधिकारी एवं गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष श्रीमती रंजना बन्धु द्वारा स्वयं मास्क बनाकर एवं ग्रामीण महिलाओं को मास्क बनाना सिखाया व गरीब बच्चों को भोजन वितरण किया ।
इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डा0 जीतेन्द्र सिंह जी के द्वारा सभी महाविद्यालयों को Igot व आरोग्य सेतु एप डाउन लोड कराने के लिये निर्देशित किया। N.S.S.की कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा व डा0 सरिता पाण्डेय ने सभी पूर्व व वर्तमान N.S.S. की छात्राओं को Igot व आरोग्य सेतु एप डानलोड करने के लिये प्रेरित किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है।