उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पेंशनर्स व्हाट्सएप ,एस. एम .एस, ई-मेल व ऑनलाइन से जीवन प्रमाण पत्र की सूचना दें —- मुख्य कोषाधिकारी

गोण्डा ! मुख्य कोषाधिकारी शीमल चंद्र वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश के पत्र दिनांक 17 -4-2020 के अनुपालन में कोषागार गोंडा के समस्त पेंशन धारकों को कोविड-19 लॉक डाउन के कारण जिन पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र माह मार्च व अप्रैल में देय है इसको प्रस्तुत न करने के कारण पेंशन रुक गई है अथवा रुक सकती है अपने जीवित होने की सूचना व्हाट्सएप, एस एम एस, ईमेल व ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सरल माध्यम से कोषागार गोंडा को उपलब्ध करा सकते हैं। इस कार्य हेतु पेंशनर को पी.पी.ओ. संख्या, टी एस संख्या, बैंक का नाम, खाता संख्या, आधार संख्या इत्यादि वांछित सूचनाये उपलब्ध कराना आवश्यक है।

मुख्य कोषाधिकारी श्री वर्मा ने यह भी बताया है कि यह सुविधा केवल लॉक डाउन अवधि तक ही लागू रहेगी, तत्पश्चात पेंशनर को कोषागार में उपस्थित होकर अथवा ऑन लाइन जीवन प्रमाण पत्र देना होगा।

इस सुविधा हेतु मोबाइल नंबर 8765923653 ,9451036132 ,9415664924 तथा इमेल संख्या togon@up.nic.in का प्रयोग किया जा सकता है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: