उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

एन सी सी कैडेटों ने संभाला मोर्चा, कोरोना को लेकर कर रहे जनता को जागरूक

गोण्डा। कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के एनसीसी कैडेट्स समाज में इस बीमारी से बचाव हेतु अनवरत जागरूकता फैला रहे हैं। कैडेट्स को इस कार्य हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिसमें दीक्षा ऐप (igot.gov.in) से एन0सी0सी0 कैडेट्स को प्रशिक्षण के बाद परीक्षा लेने का भी प्रावधान है। इसी तरह केजीएमयू के डॉक्टरों के पैनल द्वारा लिंकhttp://kgmu.org/live/ भेज कर कैडेट्स को कोरोना वायरस से लड़ने हेतु सावधानियां एवं उपाय आदि का प्रशिक्षण दिलाया गया है। इस प्रशिक्षण में भी कैडेट्स की ऑनलाइन परीक्षा ली गई है जिसमें लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उनको प्रमाण पत्र देने का भी प्रावधान है।

प्रशिक्षित कैडेट्स अपने-अपने गांव एवं क्षेत्रों में प्रशिक्षण में बतायी गयी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के प्रति समाज को जागरूक कर रहे हैं।

कैडेट स्वयं वीडियो बनाकर कोरोना वायरस से सुरक्षा के प्रति समाज को सजग करना, अपने ग्राम-क्षेत्र में एंड्रॉयड फोन का प्रयोग करने वाले समस्त नागरिकों को आरोग्य सेतु एेप डाउनलोड कराना, खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह लेने हेतु प्रेरित करना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना, छींकते वक्त पेपर, रुमाल या कोहनी नांक पर लगाना, एक दूसरे से कम से कम 6 से 8 फीट की दूरी बनाए रखना, मास्क या गमछे का मुख ढ़कने हेतु प्रयोग करना, लक्षण दिखने पर धैर्य रखना और डॉक्टर से चेकअप कराना, अनावश्यक रूप से मुख, नाक, और आंख को ना स्पर्श करना, समय-समय पर साबुन से हाथ को धोना आदि सावधानियां और जानकारी समाज को दे रहे हैं।

अंडर अॉफिसर लखन माथुर जहां वीडियो क्लिप बनाकर समाज को जागरूक कर रहे हैं वहीं सीनियर अंडर अॉफिसर उग्रसेन सिंह ने अपने गांव सभा डोमा अहलाद गोगिया को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने एवं जागरूक करने का बीड़ा उठाया है।

बेहड़ा चौबे ग्राम सभा के कैडेट सत्य प्रकाश शर्मा भी गांव के लोगों को जागरूक करते हुए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा रहे हैं। जहाँ जमुनिया बाग खोरहंसा की बालिका कैडेट रानी विश्वास अपने इस मुहिम में जी-जान से लगी हुई है वहीं तरबगंज में बालिका कैडेट अंजली वर्मा भी समाज को जागरूक कर रही है। इसी प्रकार सृष्टि तिवारी, नीलू विश्वकर्मा, श्वेता तिवारी, तनवीर आलम, रजनीश कुमार,अंकुर पासवान, इंद्रेश आदि कैडेट्स इस बीमारी के प्रति समाज को जागरूक कर रहे हैं।

एनसीसी प्रभारी डॉ मंशाराम वर्मा ने बताया कि हमारे कुछ कैडेट्स ने प्रशिक्षण में बताए गए सावधानियों का ध्यान रखते हुए अपने-अपने गांवों के एंड्राइड फ़ोन प्रयोग करने वाले समस्त नागरिकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने का संकल्प ले लिया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कैडेट्स के उत्साह को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना वायरस हारेगा और भारत जीतेगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: