ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं
चौबीस घंटे सातों दिन ये ड्यूटी निभाते हैं
सूनसान सड़कों पर यही पाए जाते हैं
छोटी सी गलती पर निलंबन आदेश पाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं
छोटे से क्वार्टर में जिंदगी बिताते हैं
महीनों के महीनों ये घर भी नहीं जाते हैं
फिर भी अपना घर ये व्यवस्थित चलाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं
पत्थर भी खाते हैं डंडे भी खाते हैं
नेता भी कभी कभी गाली दे जाते हैं
फिर भी अपना फर्ज ये बखूबी निभाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं
चोरी में जाते हैं मर्ग में भी जाते हैं
एक्सीडेंट हो जाए तो तुरंत पहुँच जाते हैं
बड़े-बड़े विवादों को पल में निपटाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं
मंदिर भी जाते हैं मस्जिद भी जाते हैं
चर्च और गुरूद्वारे में मस्तक झुकाते हैं
ये देश की धर्मनिरपेक्षता दर्शाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं।
अमन शर्मा
पुत्र श्री आर पी शर्मा(पुलिस)
बी एस सी तृतीय वर्ष, शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर
चेतगिरी कॉलोनी,छतरपुर (मध्यप्रदेश)
You must be logged in to post a comment.