गोंडा। बढ़ते कोरोना संकट एवं लॉकडाउन के बीच जहां एक तरफ जिला प्रशासन पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराने और जरूरतमंदों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है वहीं प्रदेश की योगी सरकार भी स्थिति पर निगाह लगाए हुए हैं। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ0 शैलेन्द्रनाथ मिश्र से डिग्री कॉलेज एवं जिले का हालचाल पूछा।
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 शैलेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि आज अपराह्न 12:58 पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट एवं गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुझसे फोन पर बात कर इस कोरोना वायरस आपदा की घड़ी में महाविद्यालय में क्या चल रहा है? छात्रों से संपर्क का क्या माध्यम है? ऑनलाइन उनसे अध्यापन-संवाद चल रहा है या नहीं? महाविद्यालय के एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, रेडक्रास, और स्काउट गाइड के वालंटियर्स की समाज में क्या भूमिका चल रही है? कोरोना आपदा के इस संकट की घड़ी में महाविद्यालय का प्रदेश और केंद्र सरकार के साथ क्या भूमिका है? सरकार के निर्देशों का पालन एवं लॉकडाउन की क्या स्थिति है? इन विषयों पर जानकारी ली।
बातचीत को आगे ले जाते हुए खादी ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्र उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई व निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति, जिले में उत्पन्न हो रही समस्याओं और जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन कराए जाने के प्रयासों के विषय में जानकारी ली।
शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 मिश्र ने बताया कि मंत्री की समस्त जिज्ञासाओं पर बात करते हुए महाविद्यालय और जिले की यथास्थिति से अवगत कराया गया। मंत्रीप ने लॉकडाउन का पालन करने, शासन-प्रशासन का सहयोग करने की अपील के साथ स्वस्थ एवं सुरक्षित रहने की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।