दृष्टिकोण मध्य प्रदेश

कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी पिता को समर्पित पुत्र की कविता

Written by Vaarta Desk

            ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं

चौबीस घंटे सातों दिन ये ड्यूटी निभाते हैं
सूनसान सड़कों पर यही पाए जाते हैं
छोटी सी गलती पर निलंबन आदेश पाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं

छोटे से क्वार्टर में जिंदगी बिताते हैं
महीनों के महीनों ये घर भी नहीं जाते हैं
फिर भी अपना घर ये व्यवस्थित चलाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं

पत्थर भी खाते हैं डंडे भी खाते हैं
नेता भी कभी कभी गाली दे जाते हैं
फिर भी अपना फर्ज ये बखूबी निभाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं

चोरी में जाते हैं मर्ग में भी जाते हैं
एक्सीडेंट हो जाए तो तुरंत पहुँच जाते हैं
बड़े-बड़े विवादों को पल में निपटाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं

मंदिर भी जाते हैं मस्जिद भी जाते हैं
चर्च और गुरूद्वारे में मस्तक झुकाते हैं
ये देश की धर्मनिरपेक्षता दर्शाते हैं
ऐसे ही नहीं ये देश के योद्धा कहलाते हैं।

अमन शर्मा
पुत्र श्री आर पी शर्मा(पुलिस)
बी एस सी तृतीय वर्ष, शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर
चेतगिरी कॉलोनी,छतरपुर (मध्यप्रदेश)

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: