गोण्डा ! शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04614 श्रमिक स्पेशल के गोण्डा आगमन पर सहायक सुरक्षा आयुक्त गोण्डा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक गोंडा की उपस्थिति में पोस्ट कमांडर रेलवे सुरक्षा बल गोंडा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में बल स्टाफ तैनात कर तथा जीआरपी स्टाफ व रेलवे के कमर्सिअल बिभाग के सहयोग से गाड़ी को अटेंड किया गया !
आरपीएफ कर्मियों द्वारा सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए उक्त गाड़ी के सभी कोचों में श्रमिक यात्रियों को IRCTC/कमर्शियल के माध्यम से उपलब्ध कराए गए कुल 1200 बोतल रेल नीर एवं कुल 1200 फ़ूड पैकेट सोसल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए बितरण किया गया !
आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त गाड़ी समय 10.40 बजे ठीक हालात में प्रश्थान कर गयी, गाड़ी के ठहराव के दौरान बल पोस्ट द्वारा जीआरपी व अन्य रेलवे स्टाफ की मदद से उत्तम सुरक्षा ब्यवस्था उपलब्ध कराया गया, उक्त गाड़ी से कोई भी श्रमिकों को उतरने नही दिया गया और नही किसी को चढ़ने दिया गया। उक्त गाड़ी सकुशल गोण्डा से प्रश्थान की।
You must be logged in to post a comment.