तरनतारण पंजाब। जहां करोनो ने बुजुर्ग तो बुजुर्ग नवयुवकों को भी अपनी चपेट में लेकर मौत के आगोश में ठकेला है वहीं जिले के सौ वर्ष के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात देकर एक बडी उम्मीद जगाई है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों तरन तारण के निवासी मस्सा सिंह तख्त श्री हूजूर साहिब के दर्शन करने गये थे वहां से लौटने पर जब उनका परीक्षण हुआ तो वे करोना पाजिटिव निकले जिस पर उन्हें चिकित्सा हेतु भर्ती कर दिया गया था।
शनिवार को उनकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर जाने की छुटटी दे दी गयी। सिविल चिकित्सालय मे भर्ती शहाबपुर के बुजूर्ग मस्सा सिंह ने बताया कि मेरा खानपान बुजूर्गो वाला नहीं है में युवकों वाला खाना पीना रखता हूं। आइसोलेशन वार्ड से निकलते मस्सा सिंह का वहां से स्टाफ ने तालियां बजा कर स्वागत किया और उनके लम्बे समय तक स्वस्थ्य रहने और खुशहाली से जीवन यापन करने की कामना की।