(सुरेश चंद्र तिवारी)
बालपुर बाजार (गोण्डा) ! थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंडरू के मजरे दिकौली में हुए गौकशी प्रकरण में चौकी प्रभारी बालपुर हटा दिए गये।
बताते चलें कि , चन्द दिनों पहले थाना क्षेत्र कर्नेलगंज पुलिस चौकी बालपुर बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत भोंका के मजरे फकीरन पुरवा निवासी मुस्लिम युवकों ने पंड़ारिया गांव से गाय को चोरी करके थाना क्षेत्र परसपुर में ले जाकर दिकोली गांव के बाग में काट डाला था, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया ” पुलिस ने उक्त प्रकरण में छ: लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगो को पकड़ कर जेल भेज दिया था, बाकी लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है,
लोगो की भावना और आस्था से जुड़े गौहत्या प्रकरण में आक्रोसित हजारों की भीड़ ने चौकी प्रभारी बालपुर पर आरोप लगाकर उच्च अधिकारियों से बताया कि जब से जयहरि मिश्र ने चौकी का कार्य भार सम्भाला है तब से गौहत्या में इजाफा हुआ है ।
अधिकारियों ने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जयहरि मिश्र को बालपुर से हटा दिया।