उत्तर प्रदेश यात्रा लाइफस्टाइल

रेल विकास निगम ने श्रमिकों को उपलब्ध कराई आवश्यक वस्तुएं, कलपतरु पावर ट्रांसमिशन का रहा विशेष सहयोग

Written by Vaarta Desk

लखनऊ ! शनिवार को लगातार 11वे दिन रेल विकास निगम की लखनऊ यूनिट & कार्यदायी संस्था कलपतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड द्वारा एन एच -24 सीतापुर नेशनल हाईवे स्तिथ लखनऊ – सीतापुर सीमा के बॉर्डर स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर बाहरी प्रदेशो से आ रहे प्रवासी मजदूरो को लंच पैकेट, गुड़ , केला ,पानी, मास्क ,सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण जगन्नाथ मिश्रा / प्रबंधक /रेल विकास निगम एवं हीरालाल मिश्रा प्रोजेक्ट मैनेजर / कलपतरु एवं उनकी टीम द्वारा कराया गया !

जिसमे अभय कांत झा, बिरेन्द्र सिंह/ साइट इंजीनियर/ रेल विकास निगम/ सीतापुर, आशीष यादव, रंजीत, मिथुन, विकास वर्मा समाजसेवी, नारायण मिश्रा, यश चड्ढा एवं अशोक ने अपना विशेष सहयोग देकर भूखे मजदूरों एवं उनके परिवारों ,छोटे-छोटे बच्चो को राहत प्रदान की जिसमे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने काफी सहयोग किया ।

आज कुल 600 लंच पैकेट , 200 दर्जन केला , 50 किलो गुड़ , 1500 पैकेट पानी , 1000 मास्क ,50 बोतल सेनिटायजर का वितरण किया गया ।

श्जगन्नाथ मिश्रा प्रबंधक / रेल विकास निगम द्वारा बताया गया कि हमारी टीम द्वारा यह अभियान इसी प्रकार प्रतिदिन चलता रहेगा जब तक प्रवासी मजदूरों का अन्य प्रदेशो से उत्तर प्रदेश आना लगा रहेगा ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: