गोण्डा ! बर्तमान समय में पूरे भारतवर्ष में COVID-19 के संक्रमण के मद्देनजर बाहर बिभिन्न राज्यो में फंसे प्रवासी मजदूरों को रेल गाडियो से अपने अपने राज्यो/शहरों व नजदीकी गाँवों के नजदीकी स्टेशनों पर भेजा जा रहा है, जिसके तारतम्य में रेलवे स्टेशन गोण्डा से प्रतिदिन लगातार 30-35 गाड़िया गुजर रही है तथा गोण्डा स्टेशन पर भी de-boarded गाड़ियों को खाली कराते हुए सिविल प्रशासन व चिकित्सा के माध्यम से थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनके घरों को बस परिवहन के माध्यम से भेजा जा रहा है।
रेलवे स्टेशन गोण्डा पर RPF/RPSF बल स्टाफ को 24 घंटे अधिक से अधिक संख्या में तैनात कर श्रमिक गाडियो तथा यात्रियों की चेकिंग व बेहतर सुरक्षा ब्यवस्था प्रदान की जा रही है, तथा अन्य स्टेशनों की श्रमिक गाड़िया जो रेड सिग्नल पर गोण्डा में खड़ी हो रही है, ऐसे गाडियो में स्टाफ द्वारा लाऊड हेलर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर प्यासे प्रवासी यात्रियों को कोच के अंदर ही धैर्य बनाकर बैठने तथा नीचे न उतरने हेतु लगातार उदघोषणा कराया जा रहा है साथ ही साथ RPF/RPSF द्वारा स्टेशन पर वाटर टैंक से सप्लाई की गई पाईप के माध्यम से प्रवासी यात्रियों से दूरी बनाते हुए खिड़कियों से उनके बोतल में पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही स्टाफ द्वारा स्टेशन पर रुकनेवाली अधिकतर श्रमिक गाडियो में सोशल distancing का पालन करते हुए निरंतर की जा रही है !
You must be logged in to post a comment.