रात में घर पर चढ़कर घर की महिलाओं के साथ किया छेड़खानी
विरोध करने पर महिलाओं सहित पूरे परिजनों को पीटा
पुलिस चौकी के चंद कदमों पर घटी घटना, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
गोण्डा । योगी सरकार में दबंगों का कहर इतना बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन का डर उनके अंदर से बिल्कुल समाप्त हो गया है और निरंकुश होकर वह गरीबों पर आए दिन तांडव करने का कार्य किया करते हैं । वहीं पुलिस प्रशासन भी घटना के पूर्व सूचना होने के बाद भी मूकदर्शक बन घटनास्थल पर नहीं पहुंचती है जिससे दबंगों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ने में चार चांद लग गए हैं ।
मामला जनपद के कोतवाली देहात सालपुर चौकी से चंद कदमों की दूरी अर्थात पुलिस चौकी के नाक के नीचे का है जहां 24 मई रात्रि करीब 8:00 बजे सालपुर बाजार के विशुनपुर बेरिया निवासी धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह आदि अवध प्रांत गोण्डा बजरंग दल के जिला सह संयोजक रघुराज सोनकर के घर पर हाकी झंडा लहराते हुए चढ़ाए जाते हैं और उनकी बहन को छेड़ते हुए उसका हाथ घसीटते हुए बाहर बाजार की तरफ ले जाने लगते हैं
रघुराज ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के विरोध करने पर घर की महिलाओं सहित पूरे परिवार को हाकी डंडों से पीटकर लहूलुहान कर देते हैं हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों के निकलते ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज देते हुए भाग जाते हैं ।
क्या है मामला
थाना कोतवाली देहात सालपुर चौकी के चंद कदमों की दूरी पर रहने वाले अवध प्रांत गोण्डा बजरंग दल के जिला सह संयोजक रघुराज सोनकर ने बताया कि हमारे पिता खुशी राम सोनकर 24 मई रात को रात्रि करीब 8:00 बजे अपने खेत देखने गए थे । वापस घर आते समय रास्ते में धर्मेंद्र सिंह पुत्र मन बहाल सिंह नीरज सिंह पुत्र मन बहाल सिंह तथा धर्मेन्द्र अपने दो पुत्रों के साथ बैठे थे और बिना कारण जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे । उनके द्वारा विरोध करने पर वह मारने दौड़े मेरे पिता किसी तरह जान बचाकर घर भाग आए तभी उपरोक्त धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह व उनके दो पुत्रों मानस, मधुर तथा रिश्तेदार रिपी व मुनि सिंह के साथ अन्य कुछ लोगों को लेकर मेरे घर पर चढ़ आये और जातिसूचक शब्दों से गाली गलौज देते हुए मेरी बहन सरिता को छेड़ते हुए उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए बाजार की तरफ ले जाने लगे ।
मेरे पूरे परिवार के विरोध करने पर उपरोक्त लोग हाकी, डंडों से मेरी भाभी मंजू पत्नी राघो राम, सतेन्द्र सोनकर पुत्र राघो राम को गंभीर रूप से मारा पीटा उसी दौरान मेरे पिता खुशीराम सोनकर व मुझे भी चोटे आई । हल्ला — गुहार सुनकर आसपास के लोगों के निकल आने से वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए ।
घटना के कुछ मिनट पूर्व ही उपरोक्त विपक्षी गणों के घर की तरफ बढ़ते हुए आते देख मैंने पुलिस चौकी सालपुर पर फोन से इसकी सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस नहीं आई नहीं, इस संबंध में रात में ही मेरे पिता खुशी राम सोनकर द्वारा कोतवाली देहात में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है तथा थाने की पुलिस ने सभी लोगों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में ले जाकर कराया है ।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात से दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर मिलते ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जिसका मुकदमा अपराध संख्या 187 धारा 223 ,504 ,506 ,354 ,sc-st एक्ट पंजीकृत कर लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है ।