(सुरेश चंद्र तिवारी)
बालपुर बाजार (गोण्डा) :- दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल को फूंककर युवक ने पूरे परिवार को आग के आगोश में झोंक देने का एक खतरनाक कदम उठा लिया, संयोग रहा की लोग समय रहते जाग गये जिससे पूरी विल्डिंग जलने से बच गई ।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र करनैलगंज रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बालपुर बाजार में मंगलवार /बुधवार की रात को शिव कुमार भारती (नान बाबू बाबा ) पुत्र राम चरित्र भारती निवासी बालपुर बाजार शाम को अपनी दुकान को बंद कर ,घर के सामने अपनी मोटर साइकिल को खड़ी करके खाना खाकर कमरे में सोने चले गए।देर रात को एक युवक ने दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल में पेट्रोल के पाइप को खींच कर उसमें आग लगाकर फूंक दिया !
आग इतनी तेज थी की विल्डिंग जलते – जलते बच गयी पड़ोसियों ने तेज लपट को देखकर हल्ला मचाया जिससे मुहल्ले के सभी लोग उठकर आग पर काबू पा ले गये अन्य विल्डिंग जलने से बच गई ! आग की तेज लपट ने शटर के अन्दर खड़ी एक दूसरी स्कूटी को भी अपनी लपेट में लेना शुरू ही किया था की पूरी आग बुझा दी गई।
पड़ोस में लगे एक कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में सी.सी.टी.वी. कैमरे के फुटेज से जब पुलिस ने घटनास्थल और घटना करने वाले व्यक्ति की
पड़ताल की तो उसमें आग लगाने वाले का चित्र साफ दिख रहा था जिसके आधार परआरोपी बालपुर निवासी राजू पुत्र घुल्लुर को गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।
गनीमत रही कि , आग बुझ गई नहीं तो उस घर के सहित पूरे मुहल्ले को स्वाहा कर डालती ।