वजीरगंज (गोंडा)। बीती रात,देर रात थाना मोती गंज के ग्राम सभा भौरी गंज मे एक घर मे घुसे लुटेरों ने नकदी जेवरात लूटने के बाद एक 15 वर्षीय किशोर को पहचान लिये जाने के डर से पैट्रोल डाल कर जिन्दा फूंक दिये जाने की दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश मे आई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान,सी ओ, व कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गयी।क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और घायल नवयुवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
पुलिस ने बुरी तरह जले किशोर के पिता संतराम की तहरीर पर तीन लोगों के विरूध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दिये गये तहरीर के अनुशार संतराम शुक्ला पुत्र सुज नरायन निवासी चिंता चौरी ग्रामसभा हर्सो पट्टी ने बताया की 26 मई की रात्रि करीब 2:00बजे राम दयाल पुत्र बच्चा राम शुक्ला,बपटमेशवरी शुक्ल पुत्र बच्चा राम शुक्ल, बलराम पुत्र पटमेशवरी उसके घर घुस गये और उसके पुत्र दीपेश शुक्ल को पैट्रोल डाल कर जिन्दा जला देने का प्रयास किया। घर मे तोड फोड की घर से कुछ सामान भी उठा ले गये जिसकी सूची बाद मे देने की बात कही गयी है। संतराम का तहरीर मे कहना है कि उपरोक्त व्यक्तियों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी जिसके कारण विपक्षी लगातार उन्हे व परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
रंजिश की वजह जमीन का विवाद दर्शाया गया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले को अपराध संख्या 0139,पर धारा 326, 427,506,के तहत तीन लोगो के विरूध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
घटना पर बसपा नेेताओं ने पुलिस प्रशाशन से उचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरूध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है
वहीं पुलिस मामले को लेकर सतर्कता बरत रही है, पुलिस ने वादी संतराम के घर वालो के सभी फोन जब्त कर वादी को सबसे पहले अधिक जानकारी हासिल करने के लिये बुलाया है।
घटना की सूचना से क्षेत्र मे देर रात से ही हडकंप मचा हुआ है।पूरा गांव रात से ही छावनी मे तब्दील है।लोग इस दिल दहला देने वाली घटना की चर्चा करते कह रहे हैं कि आजकल इस लॉक डाउन मे भी लोग जघन्य अपराध करने से नही चूक रहे हैं।
घटना के सम्बंध मे जब सीओ मनका पुर से फोन पर बात करने की दो बार कोशिश की गयी तो उनके सी यू जी 9454401376 पर पूरी घंटी जाने के बाद भी फोन नही उठा। वही जानकारी के लिये फिर थाना प्रभारी मोतिगंज के सीयुजी 9454403492पर सम्पर्क करने का प्रयास भी तीन बार किया गया हर बार उनका फोन बिजी ही बताता रहा। जिससे कोई जानकारी हासिल ना हो सकी है।