अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

दबंगों के आतंक से त्रस्त ग्राम प्रधान लगा रही प्रशासन से गुहार, नही हो रही सुनवाई, पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप

वजीरगंज गोण्डा। प्रधानी चुनाव में हार की रंजिश ने विकास कार्यो सहित ग्राम वासियों का जीना भी दूभर कर दिया है, हैरानी की बात तो यह है कि पीडित ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को समस्याओं से बार बार अवगत कराया जा रहा है परन्तु लगता है थानाध्यक्ष की तरह इन अधिकारियोें ने भी अपने कान में तेल डाल रखें है।

प्रकरण जनपद के थाना वजीरगंज के ग्राम नौबस्ता का है जहां पिछले प्रधानी चुनाव में दबंग और राजनेताओं से करीबी सांठगांठ रखने वाले पक्ष को हार का सामना करना पडा, इस हार की टीस है कि समाप्त होने का ही नाम नही ले रही, आगामी प्रधानी चुनाव सर पर है परन्तु इन दबगों के मन से अभी भी हार का जख्म भरने का नाम नहीं ले रहा।

ग्राम प्रधान आनन्दिता रजत ने ग्राम की समस्याओं के लेकर लिखे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र में थानाध्यक्ष वजीरगंज संजय दूबे पर भी बडे ही संगीन आरोप लगाये है, पत्र में प्रधान ने बताया है कि विगत चुवाव में संतोष कुमारी उनसे प्रधानी का चुनाव हार गयी थी तब से उनके ससुर जनार्दन प्रसाद मिश्र पुत्र मथुरा प्रसाद, जनार्दन के पुत्र सुरेन्द्र मिश्र, महेन्द्र मिश्र, अमन मिश्र का गांव में आतंक बढता ही जा रहा है, इनके आतंक को थानाध्यक्ष संजय दूबे का पूरा समर्थन मिला हुआ है, उपरोक्त दबंग गावं के छोटे मोटे विवादों को थानाध्यक्ष की मिली भगत से मनमानी तहरीर लिखवा मनमानी धाराये लगवा देते हैं।

प्रधान ने थानाध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बताया है कि जब गांव में किसी को समस्या होती है और शिकायत थाने तक जाती है तो वहां से किसी एक सिपाही को भेज दिया जाता है परन्तु जब इस परिवार के विरूद्व किसी तरह की शिकायत होती है तो तीन चार गाडियों में भर कर पुलिस आती है और आरोपियों को ही अपनी गाडी में बिठाकर गावं में घूमती है जिससे इनका आतंक और भी बढ जाता है। इस परिवार के विरूद्व किसी शिकायत पर कार्यवाही तो दूर पीडित पर ही उल्टे कई गम्भीर धाराये लगा उसका ही उत्पीडन थानाध्यक्ष संजय दूबे द्वारा किया जाता है, प्रधान ने बताया कि इस आतंकी परिवार की नजदीकियां तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पाडेय से काफी है इसलिए भी थानाध्यक्ष उनकी ही बात सुनता हैं।

पुत्र वधू के प्रधान होने के कारण पूर्व प्रधान के ससुर और अन्य परिवारी जन उसे केवल डमी बना कर रखते थे और विकास कार्यो में अपनी मनमानी चलाते थे, हार होने के कारण उपरोक्त असंवैधानिक कार्य बन्द होने से प्रधान सहित अन्य ग्राम वासियों से खुन्नस रखने के कारण ये अकारण लोगों को उत्पीडन करते रहते है।

प्रधान आनन्दिता रजत ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में आरोपी परिवार पर दर्ज मुकदमों की प्रति भी संलग्न करते हुए विकास कार्यो पर पड रहे कुप्रभाव और ग्राम वासियों की समस्याओं को दूर करने की गुहार लगायी है।

हैरानी की बात तो यह है कि देश की प्रथम सरकार ग्राम सभा और उसके मुखिया की इस गम्भीर परेशानी पर भी अभी तक अपनी आंखे मूंदे हुए है, विगत 22 मई को भेजे गये पत्र पर आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न होना इस बात का प्रमाण है कि थानाध्यक्ष और दबंगों को मात्र विधायक ही नहीं प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

वहीं अपने उपर लग रहे आरोपों पर थानाध्यक्ष संजय दूबे ने सफाई देते हुए कहा कि सभी आरोप मनगढंत है हमारे पास कोई भी शिकायत आती है तो उस पर नियमानुसार ही कार्यवाही की जाती है वह चाहे किसी भी पक्ष का हा,े इन लोगों को आपसी चुनावी विवाद है जिस से हमें कोई लेना देना नही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: